Advertisement
पीडीएस से जुड़े मुद्दों की हुई समीक्षा
आरा : विद्या भवन के सभागार में आरा सदर अनुमंडल के अनुमंडलस्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में पीडीएस से जुड़े मुद्दों की विस्तार से समीक्षा की गयी. बैठक में जिला परिषद अध्यक्षा फुलवंती देवी, विधान पार्षद के प्रतिनिधि सीडी शर्मा, सभी एमओ, सभी गैस एजेंसी के संचालक आदि उपस्थित थे. अनुमंडलाधिकारी सदर अनिल कुमार ने […]
आरा : विद्या भवन के सभागार में आरा सदर अनुमंडल के अनुमंडलस्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में पीडीएस से जुड़े मुद्दों की विस्तार से समीक्षा की गयी. बैठक में जिला परिषद अध्यक्षा फुलवंती देवी, विधान पार्षद के प्रतिनिधि सीडी शर्मा, सभी एमओ, सभी गैस एजेंसी के संचालक आदि उपस्थित थे.
अनुमंडलाधिकारी सदर अनिल कुमार ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा गारंटी अधिनियम के तहत आच्छादित राशन कार्ड धारी परिवारों को चावल और गेहूं निर्धारित मात्र और निर्धारित दर पर उपलब्ध कराने पर बल दिया गया. वहीं गैस सिलिंडर भी निर्धारित मूल्य पर उपभोक्ताओं को उपलब्ध हो इस पर भी अनुश्रवण समिति की बैठक में चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि सभी एमओ को डोर स्टेप डिलेवरी सिस्टम को अनुपालन कराने के साथ-साथ पीडीएस दुकानें समय से खुले और समय से बंद हो इसको भी सुनिश्चित कराने को कहा गया है.
इसमें किसी प्रकार की कोताही कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी. एसडीओ ने कहा कि पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ यदि उपभोक्ताओं से शिकायत प्राप्त होती है, तो जांचोपरांत कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं अनुश्रवण समिति की बैठक में अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement