Advertisement
16 मई तक नामांकन की प्रक्रिया करें पूरी : प्रो वीसी
पीजी के प्रश्न पत्र में पूर्णाक के पास मार्क्स होगा अंकित आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत अंगीभूत कॉलेज व स्नातकोत्तर विभाग में पीजी सेमेस्टर वन सत्र 2014-16 में नामांकन की प्रक्रिया 16 मई तक पूरा करने का निर्देश विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किया गया. प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा ने कहा कि 16 […]
पीजी के प्रश्न पत्र में पूर्णाक के पास मार्क्स होगा अंकित
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत अंगीभूत कॉलेज व स्नातकोत्तर विभाग में पीजी सेमेस्टर वन सत्र 2014-16 में नामांकन की प्रक्रिया 16 मई तक पूरा करने का निर्देश विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किया गया. प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा ने कहा कि 16 मई तक हर हाल में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाये.
साथ ही 18 मई से कक्षाओं का संचालन शुरू हो जाना चाहिए. बता दें की अंगीभूत कॉलेजों में कर्मचारियों की हड़ताल चल रही है, जिस कारण नामांकन की प्रक्रिया पूरी होती नहीं दिख रही है, लेकिन स्नातकोत्तर विभागों में नामांकन की प्रक्रिया उक्त तिथि तक पूरी हो सकती है. ऐसे विश्वविद्यालय प्रशासन को पूरी उम्मीद है कि एक-दो दिनों में कर्मचारियों की मांगों को पूरा कर हड़ताल समाप्त कराया जा सकता है.
जल्द सौंपे मार्क्स फाइल
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा ने पीजी विभागाध्यक्ष एवं कॉलेज के प्राचार्यो से स्नातकोत्तर सेमेस्टर फोर के प्रायोगिक प्रोजेक्ट व आंतरिक परीक्षा का मार्क्स फाइल जल्द-से-जल्द विश्वविद्यालय में सौंपने को कहा है. उन्होंने कहा कि सेमेस्टर फोर का रिजल्ट लगभग तैयार है, लेकिन कुछ विभागों द्वारा मार्क्स फाइल नहीं सौंपे जाने के कारण रिजल्ट प्रकाशित नहीं हो रहा है.
उन्होंने तीन दिनों के अंदर मार्क्स जमा करने को कहा. आरा. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा ने विभागाध्यक्षों से पीजी के प्रश्न पत्र में पूर्णाक के पास मार्क्स अंकित करने को कहा है. उन्होंने कहा कि प्रश्न सेटिंग व मोडरेशन का कार्य पीजी विभागाध्यक्षों के द्वारा किया जाता है. ऐसे में विभागाध्यक्ष प्रश्न पत्र पर पूर्णाक के साथ पास मार्क्स भी अंकित करें.
हड़ताल से कार्य बाधित
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र के आह्वान पर मुख्यालय के सभी अंगीभूत कॉलेजों के कर्मचारी कलमबंद हड़ताल पर रहे. जैन कॉलेज, महाराजा, एसबी कॉलेज, जगजीवन कॉलेज, महिला कॉलेज के कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने के कारण कॉलेजों में पठन-पाठन, कार्यालय व पुस्तकालय का कार्य बाधित रहा. कर्मचारियों का कहना था कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई, तो आंदोलन को तेज किया जायेगा. जैन कॉलेज में हड़ताल पर रहते हुए कर्मचारियों ने धरना दिया. धरना में जितेंद्र कुमार पाठक, वीरेंद्र कुमार सिंह, मनीष कुमार, शंभु शरण ओझा, राज कमल, जय राम प्रसाद, मुरारी प्रसाद आदि थे.
प्रभात खबर आपके द्वार. जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर जनता, जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के बीच हुआ सीधा संवाद
मंगलवार को आरा के नागरी प्रचारिणी के सभागार में शहर की जनता, यहां के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी एक साथ जुटे थे. मौका था प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का और मकसद आरा शहर को सुंदर और व्यवस्थित बनाने की रूपरेखा तय करने का.
अपनी तरह के इस पहले और अनूठे कार्यक्रम में शहर के हर वर्ग के लोग जुटे. उन्होंने अपना सपना जाहिर किया और प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने बताया कि वे इसके लिए क्या करने जा रहे हैं. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की बात गंभीरता से सुनी और तय किया कि साथ चलेंगे और इस सपने को पूरा करेंगे.
आरा : आरा के नागरी प्रचारिणी के सभागार में मंगलवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में शहर की जनता, यहां के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी एक साथ जुटे. इस आयोजन का उद्घाटन आरा नगर निगम के महापौर सुनील कुमार, नगर आयुक्त उमेश कुमार, एसडीओ सदर अनिल कुमार तथा मुख्य अभियंता केपी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
इस मौके पर नागरिकों ने शहर से अतिक्रमण हटाने, सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने, सुविधा विहीन वार्डो में टैक्स वसूली पर रोक लगाने, नाले की सफाई और शहर के मुख्य चौक चौराहों के साफ-सफाई के साथ-साथ लाइट की मुकम्मल व्यवस्था करने की मांग को महापौर और नगर आयुक्त के समक्ष उठाया. वहीं गरमी के मौसम में चापाकलों की मरम्मत, फॉगिंग मशीन से मच्छरों से बचाव को लेकर छिड़काव कराने सहित मसलों पर चर्चा की गयी.
कार्यक्रम में अपनी समस्या के निस्तार को लेकर लोगों की भीड़ और उत्साह देखते बन रही थी. आपके द्वार कार्यक्रम की पूर्व विधायक से लेकर शहर के विभिन्न वार्डो के मौजूद वार्ड पार्षदों और नागरिकों ने काफी प्रशंसा की. लोगों ने कहा कि आरा शहर में जन सरोकार से जुड़ी समस्या को उठाने और अधिकारी व प्रतिनिधियों के साथ सीधा संवाद कायम करने का यह पहला प्रयोग है. प्रभात खबर अखबार समूह इसके लिए बधाई का पात्र है.
इसके पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया. नगर निगम के महापौर सुनील कुमार, नगर आयुक्त उमेश कुमार तथा मुख्य अभियंता केपी सिंह ने नागरिकों द्वारा पूछे गये सवालों का एक-एक कर उत्तर दिया. कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष फुलवंती देवी, जिप सदस्य गोरख नाथ यादव आदि उपस्थित थे. मंच संचालन जैन कॉलेज हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो रणविजय कुमार ने किया.
जन सरोकार से जुड़े इन मुद्दे पर हुई चर्चा
आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान शहर के मुख्य मुद्दे पर जनता, जन प्रतिनिधि और पदाधिकारियों का सीधा संवाद कार्यक्रम केंद्रित रहा, जिसमें शहर के आम नागरिकों द्वारा मुख्य रूप से शहर के मुख्य मुद्दे अतिक्रमण हटाओ,
यातायात व्यवस्था को बहाल करने, आउट फाल नालों की मॉनसून के पूर्व सफाई कराने, डोर-टू-डोर कचरा का उठाव नियमित कराने, प्रत्येक वार्डो में नियमित सफाई अभियान चलाने, वार्डो में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मती कराने, लाइट की मुकम्मल व्यवस्था कराने, होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी को वापस लेने, फॉगिंग मशीन से छिड़काव कराने, शहरी क्षेत्र में सीवरेज सिस्टम लागू कराने, शहर के सड़कों पर डिवाइडर का निर्माण कराने, शहरी क्षेत्र में वाटर सप्लाइ बहाल करने सहित कई मसलों को प्रमुखता से उठाया गया.
विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार : महापौर
नगर निगम के महापौर सुनील कु मार ने ‘प्रभात खबर आपके द्वार’ कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों द्वारा उठाये गये जन सरोकार से जुड़े मामलों पर बेबाक ढंग से अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए नगर निगम प्रशासन संकल्पित है. शहर में डोर-टू-डोर कचरा का उठाव के कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक लागू कराने को लेकर सभी वार्डो की सफाई की जिम्मेवारी एनजीओ को सौंपी गयी है.
शहर में सीवरेज सिस्टम लागू कराने को लेकर नगर निगम द्वारा मास्टर प्लान तैयार कर केंद्र सरकार को भेज दिया गया है. वहीं, शहर की सड़कों के किनारे एलक्ष्डी लाइट लगायी जा रही है. साथ ही शहर में दो स्थानों पर डीलक्स शौचालय निर्माण कार्य भी शुरू होनेवाला है. वहीं, शहरी क्षेत्र की स्लम बस्तियों के लिए भी आवास निर्माण कार्य कराया जा रहा है.
महापौर ने कहा कि दो रैन बसेरा का भी निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने टैक्स वसूली मनमानी ढंग से कराये जाने के सवाल पर साफ-शब्दों में कहा कि शहर के नागरिक स्वयं अपना टैक्स का निर्धारण करा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement