Advertisement
नाच संचालक इद्रमणि यादव हत्याकांड का हुआ खुलासा, एक गिरफ्तार
पीरो : पीरो थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के इब्राहीमपुर मोड़ के समीप 19 मार्च की शाम नाच संचालक इंद्रमणी यादव की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले का पुलिस ने खुलासे कर लिया है़ इस मामले में पुलिस ने नाटकीय ढंग से छापेमारी कर जगदीशपुरथाना क्षेत्र के दावा मोड़ से रंजन यादव […]
पीरो : पीरो थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के इब्राहीमपुर मोड़ के समीप 19 मार्च की शाम नाच संचालक इंद्रमणी यादव की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले का पुलिस ने खुलासे कर लिया है़ इस मामले में पुलिस ने नाटकीय ढंग से छापेमारी कर जगदीशपुरथाना क्षेत्र के दावा मोड़ से रंजन यादव को गिरफ्तार कर लिया है़ गिरफ्तार रंजन यादव दावा निवासी हुलास यादव का पुत्र है़
पुलिस के अनुसार रंजन यादव ने पुलिसिया पूछताछ में नाच संचालक इंद्रमणी यादव की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है़ पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि इंद्रमणी यादव की हत्या करने की सुपारी जमशेदपुर जेल में बंद संजय यादव ने उसको दी थी़
एसपी नवीनचंद्र झा ने मामले की जानकारी देत हुए बताया कि रंगदारी नहीं दिये जाने के कारण ही संजय यादव ने इंद्रमणी यादव की हत्या की सुपारी दावा निवासी रंजन यादव को दिया था़ सुपारी मिलने के बाद रंजन यादव अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ इस हत्याकांड को अंजाम दिया था़ पुलिस के अनुसार रंजन के दो अन्य सहयोगियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा़ बता दें कि 19 मार्च की शाम नाच संचालक इंद्रमणी यादव इब्राहीमपुर मोड़ के समीप अपने घर के बाहर बैठे हुए थ़े
इसी दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने वहां पहुंच कर इंद्रमणी यादव को गोली मार दी, जिस कारण इंद्रमणी यादव की मौके पर ही मौत हो गयी थी़ इस मामले में मृतक के पुत्र के बयान पर दो नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ इसके बाद भाजपुर एसपी ने इस हत्याकांड के खुलासे के लिए जगदीशपुर एएसपी राजेश कुमार और पीरो डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था, जिसमें पीरो थानाध्यक्ष धीरेंद्र पांडेय, बिहिया थानाध्यक्ष एसके दूबे और हसनबाजार प्रभारी धर्मप्रकाश शामिल थ़े
जमशेदपुर जेल में बनी थी हत्या की रणनीति
भोजपुर एसपी के अनुसार गिरफ्तार रंजन यादव भी संजय यादव के साथ जमशेदपुर की जेल में बंद था और वही नाच संचालक इंद्रमणी यादव की हत्या की रणनीति तैयार की गयी थी़ रंजन यादव ने पुलिस को बताया कि इंद्रमणी यादव की हत्या के पीछे उनलोगों की यह भी मंशा थी कि इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद क्षेत्र के सभी नाच संचालक उनलोगों को रंगदारी देने लगेंग़े एसपी के अनुसार पूछताछ के दौरान रंजन यादव ने पीरो और चरपोखरी में नाच संचालकों से रंगदारी वसूलने वाले कई लोगों के नामों का भी खुलासा किया है़
कई लूटकांडों में भी शामिल था रंजन
पुलिस के अनुसार रंजन यादव ने धनगाई थाना क्षेत्र में मैदा से लदे ट्रक की लूट, उदवंतनगर थाना क्षेत्र में बियर लदे ट्रक की लूट और हसनबाजार ओपी क्षेत्र में घटित 42 हजार रुपये की लूट के एक मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है़ पुलिस अभी भी रंजन यादव से पूछताछ कर रही है़ पुलिस के अनुसार रंजन यादव अभी कई अन्य अपराधिक वारदातों के बारे में अहम सुराग दे सकता है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement