Advertisement
आरा बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न
आरा : गहमा-गहमी के बीच आरा बार एसोसिएशन का शांतिपूर्ण चुनाव सोमवार को संपन्न हो गया. लगभग 55 प्रतिशत अधिवक्ता मतदाता ने अपने मत का प्रयोग किया. बता दें कि कुल 3212 मतदाता थे. नौ पदों के लिए 32 उम्मीदवार चुनाव मैदान अपना भाग अजमा रहे थे. सुबह आठ से शुरू हुआ मतदान : जिला […]
आरा : गहमा-गहमी के बीच आरा बार एसोसिएशन का शांतिपूर्ण चुनाव सोमवार को संपन्न हो गया. लगभग 55 प्रतिशत अधिवक्ता मतदाता ने अपने मत का प्रयोग किया. बता दें कि कुल 3212 मतदाता थे. नौ पदों के लिए 32 उम्मीदवार चुनाव मैदान अपना भाग अजमा रहे थे.
सुबह आठ से शुरू हुआ मतदान : जिला बार एसोसिएशन के नौ पदों के लिए चुनाव सुबह आठ बजे से निर्वाची पदाधिकारी शिवनंदन बिहारी पांडेय व चुनाव पदाधिकारी त्रिलोकी नाथ सिंह, उदय प्रताप भट्ट, बबन प्रसाद व सहायक पदाधिकारी महेंद्र सिंह के देखरेख में शुरू हुआ, जो तीन बजे तक चला.
शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए संरक्षक मंडल व चुनाव सहायक पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति किये गये थे. चुनाव पदाधिकारी श्री भट्ट ने बताया कि 3212 मतदाताओं में से 1771 मतदाता ने अपने मत का प्रयोग किया. मतदान समाप्त होने के बाद संध्या चार बजे से देर रात तक मतगणना कार्य हुआ.
उम्मीदवारों के बैनर से पटा था सिविल कोर्ट परिसर : सिविल कोर्ट परिसर में मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने को लेकर जगह-जगह पंडाल व बैनर लगाये गये थे.
उम्मीदवार मतदान करने के लिए आनेवाले मतदाता को अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह करते देखे गये. वहीं उम्मीदवारों के समर्थक भी अपने-अपने नेता को जिताने के लिए तत्पर दिखे. पंडालों में मतदाताओं सहित उम्मीदवार के समर्थक को जलपान कराने की व्यवस्था की गयी थी.
उपाध्यक्ष व कार्यकारिणी पद के लिए निर्विरोध चुने गये : तीन उपाध्यक्ष पद के लिए जय प्रकाश तिवारी, महावीर सिंह, विजय कुमार सिंह व 12 कार्यकारिणी सदस्यों में से 10 सदस्य अवधेश कुमार सिंह, हीरा लाल प्रसाद, कृष्ण कुमार चौधरी, सियाराम सिंह, अरविंद कुमार पांडेय, वृज किशोर तिवारी, कृष्ण गोपाल मिश्र, कृष्णकांत ओझा, राधा कृष्ण कुमार व विकास उपाध्यक्ष निर्विरोध चुने गये.
बता दें की उक्त उम्मीदवारों ने ही नामांकन किया था, जबकि कार्यकारिणी के दो सदस्य का पद रिक्त रह गया है.
आरा : जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के चुनाव में अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी को 135 मतों हरा अधिवक्ता रामाधार सिंह विजयी हुए, जबकि सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए दुबारा मतगणना कराये जाने को लेकर देर रात गिनती चालू है.
अध्यक्ष पद के विजयी उम्मीदवार रामाधार सिंह को 592 मत मिला, जबकि उनके प्रतिद्वंदी उम्मीदवार गोपाल शरण वर्मा को 457 मत प्राप्त हुआ. खबर लिखे जाने तक चुनाव पदाधिकारी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. निर्वाचन पदाधिकारी शिवनंदन बिहारी पांडेय ने बताया कि सचिव पद के लिए विजयी होने के बाद ही दोनों पदों के विजेताओं की घोषणा की जायेगी.
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्व विद्यालय प्रशासन विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में एकेडमिक कैलेंडर को लागू कराने को लेकर कटिबद्ध है. यही कारण है कि इन दिनों वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ प्रो लीलाचंद साहा विश्व विद्यालय के सभी सत्रों के परीक्षा समय पर आयोजित करने के साथ-साथ उसके परीक्षाफल को भी समय पर प्रकाशित कराने को लेकर जुटे हुए है. बावजूद इसके कतिपय विभागाध्यक्षों और महाविद्यालयों के प्राचार्यो के लापरवाही के कारण कॉपी मूल्यांकन से संबंधित प्राप्तांक छात्रों का समय पर विश्वविद्यालय को नहीं भेजा जा रहा है.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभागाध्यक्षों और महाविद्यालय के प्राचार्यो को एक पत्र भेज कर परीक्षा परिणाम समय पर प्रकाशित कराने को लेकर डिग्री वन के मार्क्स फाइल को पूरा कर कर शीघ्र भेजे ताकि डिग्री वन के लंबित परीक्षाफल को शीघ्र प्रकाशित किया जा सके. कुछ कॉलेजों द्वारा अंक पत्र भेजा गया है. वह भी अधूरा है. वहीं प्रो वीसी ने कहा कि पीजी सेमेस्टर टू के इतिहास विभाग का रिजल्ट पेंडिंग में है. अभी तक विभागाध्यक्ष द्वारा थ्यूरी तथा इंटरनल का अंक पत्र नहीं भेजा गया है, जो विश्वविद्यालय के आदेश का अवहेलना है.
उन्होंने कहा कि जल्द-से-जल्द विभागाध्यक्ष अंक पत्र भेजे, ताकि ससमय रिजल्ट का प्रकाशन किया जा सके.
उन्होंने कहा कि स्नातक पार्ट थ्री का रिजल्ट जीन छात्रों का पेंडिंग है. साथ ही जिनका डिग्री वन, डिग्री टू का रिजल्ट तैयार है, वह 17 अप्रैल तक आवेदन कर दें. ताकि पेंडिंग रिजल्ट दो तीन दिनों के अंदर प्रकाशित किया जा सके. उन्होंने कहा कि डिग्री वन के परीक्षार्थी परीक्षा फॉर्म स्वयं भरे ताकि परीक्षा फॉर्म त्रुटि रहित भरा जा सके. इसकी जिम्मेवारी प्राचार्यों व विभागाध्यक्षों को भी है कि वे अपने सामने फॉर्म भरवाएं. प्रतिकुलपति ने कहा कि डिग्री वन का फॉर्म इसी सप्ताह से भरा जायेगा. छात्र कॉलेज कैंपस न छोड़े. परीक्षा फॉर्म अपने स्वयं भरे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement