Advertisement
हेरोइन तस्कर ने उगले कई राज, छापेमारी जारी
आरा : हेरोइन तस्कर छठु पासवान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को इस धंधे में संलिप्त कई कारोबारियों के बारे में सुराग मिला है, जिसके आधार पर पुलिस धंधे में संलिप्त कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. विदित हो कि शुक्रवार को एसपी नवीन चंद्र झा के निर्देश पर सदर एसडीपीओ विनोद […]
आरा : हेरोइन तस्कर छठु पासवान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को इस धंधे में संलिप्त कई कारोबारियों के बारे में सुराग मिला है, जिसके आधार पर पुलिस धंधे में संलिप्त कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. विदित हो कि शुक्रवार को एसपी नवीन चंद्र झा के निर्देश पर सदर एसडीपीओ विनोद कुमार रावत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था.
टीम द्वारा गांगी के समीप गौसगंज मुहल्ला स्थित छठु पासवान के घर छापेमारी कर भारी मात्र में हेरोइन व नकदी की बरामदगी की गयी थी. पुलिस ने छठु पासवान से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष छठु ने अपने कई साथियों के नाम उगले है, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर एक टीम का भी गठन किया गया है.
टीम द्वारा धंधे में संलिप्त कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सफेद पाउडर के काले धंधे में संलिप्त कारोबारी सलाखों के पीछे होंगे. छठु पासवान को और पूछताछ के लिए पुलिस जल्द ही रिमांड पर भी ले सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement