Advertisement
ट्रक व बस में सीधी टक्कर में दर्जन भर यात्री जख्मी
आरा-पटना मुख्य मार्ग पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. छह यात्रियों से भरी बस और ट्रक के बीच हुई आमने -सामने की टक्कर में बस में सवार दर्जन भर यात्री जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां चार की […]
आरा-पटना मुख्य मार्ग पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. छह यात्रियों से भरी बस और ट्रक के बीच हुई आमने -सामने की टक्कर में बस में सवार दर्जन भर यात्री जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां चार की स्थिति चिंता जनक बनी हुई है. बस आरा से यात्रियों को लेकर कोईलवर थाना क्षेत्र के बबुरा गांव जा रही थी.
आरा : नगर थाना क्षेत्र के आरा-पटना मुख्य मार्ग पर धरहरा के समीप ट्रक व बस के बीच हुई सीधी टक्कर में दर्जन भर यात्री जख्मी हो गये. इस घटना के बाद मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. घायल लोगों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया. वहीं घटना को ले मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घायलों में चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
टक्कर में ये हुए जख्मी : आरा-पटना मुख्य मार्ग पर बस व ट्रक के बीच हुई सीधी टक्कर में कोईलवर थाना क्षेत्र के सक ड्डी गांव निवासी कृष्ण कुमार सिंह के पुत्र प्रफुल कुमार, कुलहड़िया गांव निवासी राम कुमार सिंह के पुत्र सच्चिदानंद सिंह, बबुरा गांव निवासी दिलीप साव के पुत्री प्रियंका कुमारी, बबुरा- कोल्हरामपुर गांव निवासी मौजी ठाकुर के पुत्र भीम ठाकुर, भरत प्रसाद के पुत्र संतोष कुमार, राकेश कुमार सहित दर्जन भर लोग जख्मी हो गये.
चार की हालत गंभीर : इस घटना में जख्मी हुए प्रफुल कुमार, सच्चिदानंद सिंह, प्रियंका कुमारी तथा भीम ठाकुर की हालत गंभीर बनी हुई है. जिन्हें इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती कराया गया.
तेज रफ्तार बना घटना का कारण
एक तरफ जहां तेज रफ्तार से बस यात्रियों को लेकर जा रही थी. वहीं विपरीत दिशा से बालू से लदा ट्रक आरा की तरफ आ रहा था. इसी बीच मोड़ के समीप दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गयी थी. शुक्र ये था कि आमने-सामने की टक्कर के बाद भी कोई बहुत बड़ी घटना नहीं घटित हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement