Advertisement
अनशन पर बैठे दो किसानों की हालत बिगड़ी
इलाज के लिए कराया गया अस्पताल में भरती आरा : धान अधिप्राप्ति को लेकर अगिआंव प्रखंड मुख्यालय पर धरने पर बैठे दो किसानों की अचानक तबीयत खराब हो गयी. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बता दें कि धान खरीद को लेकर 18 दिन से किसान अनशन पर बैठे हुए […]
इलाज के लिए कराया गया अस्पताल में भरती
आरा : धान अधिप्राप्ति को लेकर अगिआंव प्रखंड मुख्यालय पर धरने पर बैठे दो किसानों की अचानक तबीयत खराब हो गयी. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बता दें कि धान खरीद को लेकर 18 दिन से किसान अनशन पर बैठे हुए हैं. इसके पूर्व किसानों ने सड़क जाम कर यातायात को बाधित किया था, लेकिन अब तक न किसानों की धान की खरीद हो सकी.
अनशन पर बैठे किसान लसाढ़ी निवासी हीरा लाल यादव तथा सितुहारी गांव निवासी सुबोध राय की तबीयत खराब होने से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इधर धान खरीद को लेकर अगिआंव प्रखंड के किसान अनवरत अनशन पर बैठे हुए है. किसानों का कहना है कि अगर धान की खरीद नहीं होती है तो किसान इसी तरह आंदोलन करते रहेंगे.
इसके पूर्व भी किसानों से धान की खरीद को लेकर अधिकारी वार्ता कर चुके है.
ट्रक से धक्का मारने के मामले में एक गिरफ्तार
बिहिया़ थाना क्षेत्र के बेनवलिया गांव से एक 50 वर्षीय व्यक्ति गुप्तेश्वर प्रसाद की गुमशुदगी को लेकर स्थानीय थाने में सनहा दर्ज कराया गया है़ थाना में दिये गये आवेदन में गुमशुदा व्यक्ति के पुत्र आशीष कुमार ने कहा है कि उनके पिता गत 29 मार्च को दवा लेने बाजार में गये थे, जो कि अबतक नहीं लौट़े पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement