आरा : शाहपुर थाना क्षेत्र के धमवल-शाहपुर मुख्य मार्ग पर बुद्धा राय के टोला गांव के समीप यात्रियों से भरी जीप अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिसमें धमवल गांव निवासी सुलक्षण देवी की मौके पर ही जीप से दब कर मौत हो गयी. इस घटना में महेश कुमार, शांति देवी, रामजीत तिवारी सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. इस घटना के बाद मुख्य मार्ग पर कुछ देर तक अफरा – तफरी का माहौल कायम रहा. ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए स्थानीय क्लिनिक में भरती कराया गया.
यह घटना तब घटित हुई जब धमवल से जीप यात्रियों को लेकर शाहपुर आ रही थी. घटना के बाद कुछ देर के लिए मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.