आरा : ऑपरेशन के बाद मरीज की हुई मौत से गुस्साये परिजनों ने निजी क्लिनिक में हंगामा खड़ा किया. घटना नवादा थाना क्षेत्र के महावीर टोला की है, जहां ऑपरेशन के बाद बक्सर जिले के डुमरांव भोजपुर गांव निवासी भुटी यादव के पुत्र मोहित कुमार की मौत हो गयी.
इस घटना से गुस्साये परिजनों ने क्लिनिक में जम कर बवाल काटा. परिजनों के गुस्से को देखते हुए क्लिनिक के डॉक्टर तथा कर्मचारी भाग खड़े हुए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. मिली जानकारी के अनुसार मोहित कुमार का ऑपरेशन केके सिंह के अस्पताल में हुआ था, जहां ऑपरेशन के बाद उसकी मौत हो गयी. परिजन डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगा रहे थे. क्लिनिक में हो रहे हंगामे से अफरा -तफरी का माहौल कायम रहा.