आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने एलएलबी के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ लतिका वर्मा ने बताया कि एलएलबी सेमेस्टर एक, सत्र 2018 -21, सेमेस्टर 4, सत्र 2017-20 ,सेमेस्टर 6, सत्र 2016-19 का परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 14 से 21 जनवरी तक संबंधित महाविद्यालय में भरा जायेगा.
Advertisement
एलएलबी छात्र आज से भरेंगे के परीक्षा फॉर्म
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने एलएलबी के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ लतिका वर्मा ने बताया कि एलएलबी सेमेस्टर एक, सत्र 2018 -21, सेमेस्टर 4, सत्र 2017-20 ,सेमेस्टर 6, सत्र 2016-19 का परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 14 से 21 जनवरी तक […]
वहीं, विश्वविद्यालय में 22 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क के भरा जायेगा. जबकि 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ 22 से 25 जनवरी तक संबंधित महाविद्यालय में व 28 जनवरी को विश्वविद्यालय में परीक्षा फॉर्म भरा जा सकता है. छात्रहित में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है.
महाराजा लॉ कॉलेज, जिसे रोहतास विधि कॉलेज, सासाराम से टैग किया गया है, यहां के विद्यार्थी उक्त सेमेस्टर के फॉर्म अपने ही कॉलेज में भरेंगे. कॉलेज द्वारा फॉर्म भरे जाने के बाद विद्यार्थियों का नाम, क्रमांक और लिए गये शुल्क का ब्योरा परीक्षा शाखा में जमा किया जायेगा. साथ ही शुल्क का ड्राफ्ट व विद्यार्थियों का ब्योरा बनाकर रोहतास विधि कॉलेज को भी भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement