15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हादसे में घायलों को मानवता के नाते करें मदद : प्रभांशु

कोइलवर : अक्सर सड़क दुर्घटनाओं के दौरान दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति उचित इलाज के अभाव में दम तोड़ देता है. इसका मुख्य कारण होता है कि दुर्घटना के समय स्थानीय लोग मूकदर्शक बन जाते हैं. कई बार पुलिस थाने के झमेले की वजह से लोग दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद नहीं करते, लेकिन ऐसा नहीं है. […]

कोइलवर : अक्सर सड़क दुर्घटनाओं के दौरान दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति उचित इलाज के अभाव में दम तोड़ देता है. इसका मुख्य कारण होता है कि दुर्घटना के समय स्थानीय लोग मूकदर्शक बन जाते हैं. कई बार पुलिस थाने के झमेले की वजह से लोग दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद नहीं करते, लेकिन ऐसा नहीं है. दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति को सबसे पहले मानवता दिखाते हुए प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करें.

उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाएं. पुलिस आपको इसके लिए तंग नहीं करेगी और न ही आगे की कार्रवाई में आपको परेशान होने की जरूरत है. उक्त बातें एनएचएआइ के तकनीकी प्रबंधक प्रभांशु शेखर ने सकड्डी में स्थानीय लोगों व चालकों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने दोपहिया वाहनों को बिना हेलमेट व ओवरस्पीड न चलाने की भी सलाह दी.
वहीं, एनएचएआइ के टीम लीडर सौरभ कुमार सिंह ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखें. मौका केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तत्वावधान में क्षेत्रीय कार्यालय पटना द्वारा कोइलवर भोजपुर प्रोजेक्ट में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चलाये जा रहे 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन का था.
इसके अंतर्गत इस प्रोजेक्ट के अधीन आनेवाले परेव व सकड्डी स्थित एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन-पीएनसी इंफ्राटेक लि (संयुक्त उपक्रम) के कैंप कार्यालयों में मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व आंख जांच का आयोजन भी किया गया. इस दौरान मुफ्त चिकित्सा केंद्र पर ट्रक,बस, ट्रैक्टर, ऑटो समेत अन्य वाहनों के चालकों को आंख जांच कर दवा व चश्मा का वितरण किया गया.
इस दौरान सड़क सुरक्षा व संरक्षा से संबंधित नियमों एवं विशेषकर दुर्घटना की स्थिति में घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार कराने की दिशा में जनजागरण अभियान चलाया गया. मौके पर एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम केके शाही, आरइ पीआर झा,पीएनसी इंफ्राटेक लि के एसपीएम आरवाई राकेश, जीएम कॉर्डिनेशन मनीष सिंह, लाइजिंग मैनेजर सत्यव्रत पॉल आिद मौजूद रहे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel