Advertisement
भोजपुर : पटरी पर रखे गैस सिलिंडर से टकरायी पटना-कोटा एक्सप्रेस
टला हादसा. इंटर में रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर छात्रों का उपद्रव आरा/बिहिया (भोजपुर) : इंटर में रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर आक्रोशित सैकड़ों छात्रों ने बिहिया में गुरुवार को जमकर बवाल किया. इस दौरान बिहिया स्टेशन के पास बड़ा हादसा टल गया. छात्रों ने ट्रैक पर गैस सिलिंडर रख दिया था, जिससे अप पटना-कोटा एक्सप्रेस टकरा […]
टला हादसा. इंटर में रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर छात्रों का उपद्रव
आरा/बिहिया (भोजपुर) : इंटर में रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर आक्रोशित सैकड़ों छात्रों ने बिहिया में गुरुवार को जमकर बवाल किया. इस दौरान बिहिया स्टेशन के पास बड़ा हादसा टल गया. छात्रों ने ट्रैक पर गैस सिलिंडर रख दिया था, जिससे अप पटना-कोटा एक्सप्रेस टकरा गयी. इससे हुई आवाज से यात्रियों में अफरातफरी मच गयी.
छात्रों ने पहले बिंदेश्वरी दुबे कॉलेज में हंगामा किया तथा तोड़फोड़ की. इसके बाद बिहिया नगर स्थित रेल ओवरब्रिज के पास आगजनी कर सड़क जाम कर दी. इसके बाद छात्रों का दल रेलवे स्टेशन पहुंच गया और वहां से गुजर रही डाउन नयी दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस पर पथराव किया, जिससे आधा दर्जन यात्री चोटिल हो गये.
इसके बाद छात्रों ने समीप ही ट्रैक मरम्मत के लिए रेल कर्मियों द्वारा रखे गये दो गैस सिलिंडरों में से एक को अप व दूसरे को डाउन ट्रैक पर रख दिया और बांस-बल्ले व टायर भी ट्रैक पर रखकर लाल झंडी लगा दी. इस क्रम में डाउन ट्रैक पर आ रही 01665 डाउन हबीबगंज-अगरतल्ला एक्सप्रेस को स्टेशन प्रबंधन ने सिग्नल से पूर्व ही रोक दिया. इसी दौरान अप ट्रैक पर 13239 अप पटना-कोटा एक्सप्रेस ट्रैक पर रखे गैस सिलिंडर व लोहे के भारी स्लिपर से जा टकरायी. इससे ट्रेन के अगले हिस्से की बोगी का पाइप फट गया.
बाद में जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने छात्रों को हटाया. थानाध्यक्ष मो शहूद अख्तर अंसारी ने बताया कि कॉलेज में तोड़फोड़ करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कॉलेज प्रबंधन की ओर से हरेंद्र सिंह ने आवेदन दिया है.
गोपालगंज : बाल-बाल बची ट्रेन और यात्री, मगध एक्सप्रेस पर किया पथराव
गोपालगंज : छात्रों ने प्राचार्या व बीडीओ को बनाया बंधक
गोपालगंज : जेपी विवि के कमला राय कॉलेज में गुरुवार को स्नातक (सत्र-2017-18 ) स्पेशल परीक्षा का फॉर्म भरने से वंचित छात्रों ने हंगामा किया और प्राचार्या को बंधक बना लिया. सूचना पर पहुंचे सदर बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर को भी छात्रों ने प्राचार्या के कक्ष में बंद कर दिया. करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा व प्रदर्शन किये जाने की सूचना पर सदर एसडीओ वर्षा सिंह, सीओ विजय कुमार सिंह व नगर थाने की पुलिस पहुंची और दोनों को मुक्त कराया.
वीडियो फुटेज से होगी उपद्रवियों की पहचान
बिहिया स्टेशन पर उपद्रव व ट्रेन परिचालन बाधित करने के मामले में रेल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. आरा के आरपीएफ इंस्पेक्टर ने घटना के बाद बिहिया स्टेशन पहुंचकर जांच की. इंस्पेक्टर ने फोन पर बताया कि उपद्रव में शामिल छात्रों की पहचान वीडियो फुटेज व फोटो के आधार पर की जायेगी और इसमें शामिल लोगों पर कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement