18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बभनगावां में किसान चौपाल आयोजित

सरैंया : बड़हरा प्रखंड अंतर्गत पश्चमी गुंडी पंचायत के बभनगावां गांव में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुखिया इंदु उपाध्याय बीएओ उमेश कुमार सुमन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. किसान चौपाल में उपस्थित किसानों को खरीफ फसल योजना अंतर्गत बीज वितरण, किसान रजिस्ट्रेशन, मिट्टी जांच तथा कृषि यांत्रिकीकरण की विस्तृत […]

सरैंया : बड़हरा प्रखंड अंतर्गत पश्चमी गुंडी पंचायत के बभनगावां गांव में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुखिया इंदु उपाध्याय बीएओ उमेश कुमार सुमन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. किसान चौपाल में उपस्थित किसानों को खरीफ फसल योजना अंतर्गत बीज वितरण, किसान रजिस्ट्रेशन, मिट्टी जांच तथा कृषि यांत्रिकीकरण की विस्तृत जानकारी दी गयी.

प्रखंड उधान पदाधिकारी अरुण कुमार द्वारा बागवानी मिशन की विस्तार रूप से किसानों को जानकारी दे उधान लगाने की अपील की गयी. कृषि समन्वयक नीरज कुमार ने किसानों को फसल सहायता योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और डीजल अनुदान के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी.
इस अवसर पर हरेराम पांडेय, डब्ल्यू उपाध्याय, गजेंद्र उपाध्याय, प्रदीप उपाध्याय, कमता शर्मा, बरमेश्वर उपाध्याय, कौशल तिवारी सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे. बता दें कि किसानों की आमदनी को दोगुना कर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने को लेकर सरकार द्वारा किसानों के लिए चलायी जा रही लाभकारी योजना उनके पास पहुंचाने के उद्देश्य से पंचायतवार किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें