18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उधार का पैसा नहीं देने पर मारपीट कर छत से फेंका

बिहिया : थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित साहेब टोला में उधार लिए पैसे नहीं देने के मामले को लेकर नामजद लोगों द्वारा सोमवार को मारपीट कर एक व्यक्ति को छत से फेंक दिया गया, जिससे उक्त व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना में बक्सर जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के इटाढ़ी गांव […]

बिहिया : थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित साहेब टोला में उधार लिए पैसे नहीं देने के मामले को लेकर नामजद लोगों द्वारा सोमवार को मारपीट कर एक व्यक्ति को छत से फेंक दिया गया, जिससे उक्त व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना में बक्सर जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के इटाढ़ी गांव निवासी धनंजय पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

जख्मी के बयान पर बिहिया थाने में बिहिया थाना क्षेत्र के चकवथ निवासी व वर्तमान में साहेब टोला बिहिया में रहनेवाले रामजी गोंड, मुन्ना गोंड, धनजी गोंड, शाहपुर के धमवल गांव निवासी शंभु गोंड व हैदर समेत आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
वहीं मामले को लेकर आरोपित रामजी गोंड द्वारा भी धनंजय पासवान के खिलाफ रुपये नहीं देने को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. रामजी गोंड द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि उक्त व्यक्ति ने अप्रैल माह में उससे तीन लाख रुपये उधार लिया था जो कि मांगने पर नहीं दे रहा था. इस बीच रविवार को आरा से उसे पकड़ कर वे बिहिया लेकर आये हुए थे.
धनंजय पासवान रविवार की रात में बगल के घर में चोरी करने के लिए छत के सहारे घुस रहा था तो गिरकर जख्मी हो गया. वहीं थानाध्यक्ष मो. शहूद अख्तर अंसारी ने बताया कि जख्मी धनंजय पासवान बक्सर के इटाढ़ी में हुए एक हत्या के मामले में इटाढ़ी थाने में दर्ज कांड संख्या 45/19 का अभियुक्त है. बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को सोमवार की शाम इटाढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार के हवाले कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें