जगदीशपुर : पति के साथ ससुराल से मायके जा रही पंचायत समिति सदस्य की बहन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी, जबकि उनके पति और पुत्र-पुत्री दोनों गंभीर रूप से जख्मी गये. घटना जगदीशपुर थाने के आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग एनएच 30 पर बिमवा मोड़ के समीप की है.
बताया जाता है कि जगदीशपुर प्रखंड की बिमवा पंचायत समिति सदस्य विनोद पाल की बहन सुभांति देवी अपने पति उपेंद्र पाल व पुत्र और पुत्री के साथ ससुराल गड़हनी थाने के दुबौली गांव से बाइक पर सवार होकर अपने मायके बिमवा गांव जा रही थीं, तभी तेज रफ्तार स्काॅर्पियो ने धक्का मार दिया.