आरा : मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक के कार्यालय कक्ष में लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष संपन्न कराने में बैंक कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करने संबंधित विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गयी.
Advertisement
मतदान और मतगणना कार्य में बैंकों की भूमिका अहम
आरा : मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक के कार्यालय कक्ष में लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष संपन्न कराने में बैंक कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करने संबंधित विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गयी. अध्यक्षता मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक ने की. बैठक में जिले के सभी वाणिज्यिक बैंकों के जिला समन्वयकों ने हिस्सा लिया. संगोष्ठी […]
अध्यक्षता मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक ने की. बैठक में जिले के सभी वाणिज्यिक बैंकों के जिला समन्वयकों ने हिस्सा लिया. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए एलडीएम ने कहा कि चुनाव जैसे लोकतंत्र के महापर्व में बैंक कर्मियों की भी अहम भूमिका होती है.
इसमें सभी बैंक कर्मियों को निष्पक्ष ढंग से बढ़-चढ़ कर प्रशासन को सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी संजीव कुमार ने चुनाव में बैंकों की महत्वपूर्ण योगदान निर्वह्न को लेकर बैठक बुलाने का निर्देश दिया था.
इसके आलोक में बुधवार को इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. एलडीएम ने कहा कि मतदान कार्य और मतगणना कार्य में बैंक कर्मियों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इसमें सभी बैंकों के कर्मियों को अपनी ड्यूटी ईमानदारी पूर्वक करने की जरूरत है. चुनाव जैसे कार्यों में ड्यूटी करने में आनाकानी करने के बजाये बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement