Advertisement
कुएं से मिला नवजात, सनसनी
आरा : जिले के गजराजगंज थाना क्षेत्र के अम्मा मोहम्मदपुर गांव में बुधवार को कुएं से एक नवजात को बरामद किया गया. नवजात को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. गजराजगंज थाना पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करायी है. हालांकि डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा अभी स्वस्थ है. जानकारी […]
आरा : जिले के गजराजगंज थाना क्षेत्र के अम्मा मोहम्मदपुर गांव में बुधवार को कुएं से एक नवजात को बरामद किया गया. नवजात को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. गजराजगंज थाना पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करायी है. हालांकि डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा अभी स्वस्थ है.
जानकारी के अनुसार अम्मा मोहम्मदपुर गांव निवासी सरल प्रसाद और उनकी पत्नी शैल कुमारी देवी ने देखा की कुएं में एक बच्चा फेंका हुआ है और वह रो रहा है. तत्काल उसे उन दोनों ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला और उसे घर ले जाकर दूध पिलाया गया. बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. हालांकि शैल कुमारी देवी ने बताया कि उसकी दो पुत्रियां हैं. बरामद बच्चा लड़का है.
उन्होंने उसे पालने की इच्छा जाहिर की है. अब देखना यह होगा कि उस बच्चे को प्रशासन शैल कुमारी को लालन-पालन करने के लिए देता है या उसे बाल संरक्षण इकाई को सुपुर्द किया जायेगा.
घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कयास लगाया जा रहा है कि किसी कलियुगी मां ने उसे जन्म देकर लाज बचाने के लिए कुएं में फेंक दिया है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बच्चे का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement