संदेश : आंधी-पानी और ओलावृष्टि से बहुत से पेड़ों की टहनियों के टूटने के साथ-साथ रबी फसल को भी काफी नुकसान हुआ है. किसानों ने सरकार से ओलावृष्टि से फसल की हुई क्षति की जांच कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है.
मांग करनेवालों में किसान मनोज सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, भोलाशरण सिंह, चंदेश्वर सिंह , अरुण सिंह, अंजनी राम, महेश कुमार सिंह आलोक कुमार सिंह, चंदन शरण आदि शामिल हैं. आम के पेड़ों पर ओला गिरने से फसलों को काफी क्षति हुई जिले में इस बार आम के फसल की स्थिति अच्छी है. इससे किसानों में काफी खुशी है लेकिन काफी मात्रा में बड़े आकार के ओले गिरने से आम के टिकोले काफी गिर गये हैं.