आरा/चरपोखरी : भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र में आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर शनिवार को अमोरजा गांव के पास बाइक से जा रहे युवक और युवती पर अन्य बाइक पर सवार दो बदमाशों ने तेजाब फेंक दिया.
Advertisement
भोजपुर में बदमाशों ने युवती पर फेंका तेजाब
आरा/चरपोखरी : भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र में आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर शनिवार को अमोरजा गांव के पास बाइक से जा रहे युवक और युवती पर अन्य बाइक पर सवार दो बदमाशों ने तेजाब फेंक दिया. जख्मी हालत में दोनों को चरपोखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जिसके बाद डॉक्टरों ने आरा रेफर कर […]
जख्मी हालत में दोनों को चरपोखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जिसके बाद डॉक्टरों ने आरा रेफर कर दिया. युवती गंभीर रूप से झुलस गयी है. वहीं, युवक भी आंशिक रूप से जख्मी हो गया है. घायल युवक और युवती बिक्रमगंज के बताये गये हैं.
बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार युवक और युवती पीरो से आरा की ओर जा रहे थे. इसी बीच बाइक पर सवार दोनों पर चरपोखरी के अमोरजा लाइन होटल के पास बदमाशों ने तेजाब फेंककर पीरो की ओर भाग निकले, जिसके बाद मोटरसाइकिल से पीछा किया, लेकिन बदमाश किसी लिंक सड़क से भाग निकले.
तेजाब से बाइकचालक और बाइक सवार युवती बुरी तरह से जख्मी हो गये. डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता के चेहरे को छोड़ तेजाब के प्रहार से शरीर का पूरा भाग जल गया है. पीड़िता के साथ रहे युवक की भी पहचान की गयी है.
हालांकि पीड़िता ने पीएचसी चरपोखरी में पटना के सुल्तानपुर का पता दर्ज कराया है. देर शाम तक युवक और युवती की पहचान पर संशय बना हुआ था. हालांकि, घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
पीड़ित लड़की कुछ कहने की स्थिति में नहीं है, जिसके कारण पूरी बात स्पष्ट नहीं हो सकी है. आखिर किस कारण से इस तरह उस पर तेजाब फेंका गया और कौन लोग उनके पीछे पड़े थे. फिलहाल जांच चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement