गड़हनी : प्रखंड की काउप पंचायत अंतर्गत बालबांध सूर्य मंदिर के समीप 80 एकड़ में लगी चने की फसल के अचानक सूख जाने से किसानों में चिंता का विषय बना हुआ है.
Advertisement
80 एकड़ खेत में लगी चना फसल सूख गयी
गड़हनी : प्रखंड की काउप पंचायत अंतर्गत बालबांध सूर्य मंदिर के समीप 80 एकड़ में लगी चने की फसल के अचानक सूख जाने से किसानों में चिंता का विषय बना हुआ है. चना फसल सूखने से किसानों की कमर टूट गयी है. पूर्व मुखिया सह किसान अवध बिहारी साह ने बताया कि मेरी तीन एकड़ […]
चना फसल सूखने से किसानों की कमर टूट गयी है. पूर्व मुखिया सह किसान अवध बिहारी साह ने बताया कि मेरी तीन एकड़ में लगी चना फसल सूख गयी हैं. समय-समय पर खेत में पानी, खाद एवं दवा डाली गयी फिर भी लगभग 70 प्रतिशत चने की फसल अचानक सूख गयी.
अब चिंता सता रही है कि बच्चों की पढ़ाई-लिखाई कैसे होगी और परिवार का पालन-पोषण कैसे होगा. वहीं किसान जाग मोहन बाबा, स्वामीनाथ भट्ट, भोकी बाबा, पूर्व एसआइ बृजबिहारी साह ने बताया कि हम सभी लोगों के खेत सूर्य मंदिर के पास आहर के समीप है, जहां लगी चने की फसल अचानक सूख गयी.
इस संबंध में बीएओ से संपर्क साधा गया, तो उनका मोबाइल बंद मिला और संपर्क नहीं हो पाया. अब समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें. इस संबंध में किसानों ने बीएओ को आवेदन देकर जांच कराने की मांग की थी लेकिन अभी तक जांच भी नहीं की गयी. किसानों में विभागीय अधिकारियों द्वारा समय पर जांच नहीं करने से आक्रोश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement