थाने पर किया पथराव, पुलिस नेे की फायरिंग
आरा : भोजपुर और रोहतास जिलों की सीमा पर कछवा थाना क्षेत्र के कैथी गांव के शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी से दो लोग कुचल गये. इससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और पुलिस जीप का पीछा करने लगे. आगे-आगे शराब तस्कर की गाड़ी और पीछे पुलिस की जीप जा रही थी. इसी दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी को तरारी लख के समीप आग के हवाले कर दिया. वहीं, इमादपुर थाने के समीप दूसरे गाड़ी को भी आक्रोशित भीड़ ने आग के हवाले कर दिया.
इसके बाद भीड़ बेकाबू हो गयी. इसके बाद पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गोलियां चलानी पड़ीं. हालांकि इस घटना में कोई जख्मी नहीं है. काराकाट थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि बोलेरो पर शराब तस्कर शराब लेकर जा रहे हैं. इसके बाद काराकाट थाना पुलिस शराब तस्करों का पीछा कर रही थी.