भोजपुर : श्रद्धा भाव में झूमते बच्चों की खुशियां अचानक मातम में बदल गयी. मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन कर लौट रहे भक्तों की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गयी. जिससे दब कर एक 14 वर्षीय बालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, इस घटना में कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सिकराहटा थाना क्षेत्र के सिखरहटा गांव है. जानकारी के मुताबिक देर शाम दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन कर वापस लौट रहे भक्तों का ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से बच्चें ट्रॉली के नीचे दब गये. घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का मच गयी. चीख पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी, जिन्होंने जैसे-तैसे सभी को बाहर निकाला.
दुर्घटना के बाद घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इनमें में से कुछ की हालत अभी भी बहुत नाजुक बनी हुई है. इलाज में देरी से नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ हाथापाई भी की गयी. इसके बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाकर आक्रोशित भीड़ को शांत कराया.