24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा : परीक्षा केंद्र पर पता चला दाखिला है अवैध, आरा में आक्रोशित छात्रों ने किया हंगामा

फर्जीवाड़ा. कॉलेज के कर्मचारी पर प्राथमिकी दर्ज आरा : वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में स्नातक के सैकड़ों छात्र परीक्षा से वंचित रह गये. बीएड पार्ट थ्री की परीक्षा देने पहुंचे छात्रों को बताया गया कि उनका दाखिला ही अवैध है. इससे नाराज छात्रों ने गुरुवार को जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान छात्रों व कॉलेज के […]

फर्जीवाड़ा. कॉलेज के कर्मचारी पर प्राथमिकी दर्ज
आरा : वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में स्नातक के सैकड़ों छात्र परीक्षा से वंचित रह गये. बीएड पार्ट थ्री की परीक्षा देने पहुंचे छात्रों को बताया गया कि उनका दाखिला ही अवैध है. इससे नाराज छात्रों ने गुरुवार को जमकर हंगामा मचाया.
इस दौरान छात्रों व कॉलेज के कर्मचारियों के साथ तू-तू-मैं-मैं के बाद हाथापाई भी हुई. छात्रों ने जमकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों ने कहा कि कॉलेज प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. उन लोगों ने बताया कि हमलोग कॉलेज के रेगुलर छात्र हैं. हमलोगों के द्वारा इसी कॉलेज से स्नातक भाग वन व स्नातक भाग दो की भी परीक्षाएं दी गयी हैं. हमारे द्वारा 29 मई को परीक्षा फाॅर्म भी भरा गया था. उस समय कॉलेज के कर्मचारी पंकज कुमार के द्वारा परीक्षा फाॅर्म के नाम पर छात्रों से 3600 रुपये वसूले गये थे. छात्रों का आरोप है कि परीक्षा फार्म भरने के बाद एडमिट कार्ड के लिए कॉलेज प्रशासन चक्कर कटवाता रहा.
विश्वविद्यालय के गलियारों से लेकर कॉलेज का चक्कर काटते-काटते थक गये लेकिन एडमिट कार्ड नहीं मिला. परीक्षा से एक दिन पहले बुधवार को कॉलेज में जाने पर कॉलेज प्रशासन द्वारा कहा गया कि हमलोगों का एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ही मिल जायेगा. इसमें घबराने की कोई बात नहीं है, लेकिन गुरुवार को परीक्षा केंद्र क्षत्रिय प्लस टू विद्यालय में जाने के बाद पता चलता है कि परीक्षा केंद्र पर जो सूची विश्वविद्यालय के द्वारा दी गयी है उस सूची में हम छात्रों का नाम ही नहीं है. इस संबंध में जब हमलोगों ने केंद्राधीक्षक से बात की तो उन्होंने बताया कि आप लोगों का दाखिला अवैध है. आप लोग इस संदर्भ में जाकर कॉलेज प्रशासन से पूछें कि कॉलेज के द्वारा आप लोगों का नाम विश्वविद्यालय में क्यों नहीं भेजा गया है?
कॉलेज के द्वारा कई छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का मामला जैसे ही सदर एसडीओ व कॉलेज के सचिव अरुण प्रकाश के पास आया तो उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो सका. इस संबंध में सदर एसडीओ ने नगर थाने में छात्रों की तरफ से कॉलेज के कर्मचारी पर एफआईआर करने के आदेश दिया, जिसके बाद नगर थानाध्यक्ष जेपी सिंह के द्वारा कर्मचारी पंकज कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी.
कॉलेज प्रशासन ने काटी थी दो प्रकार की रसीद
कुंवर सिंह कॉलेज के द्वारा छात्रों को दो प्रकार की रसीद काट कर दी गयी थी. छात्र बताते हैं कि कॉलेज के द्वारा जो लाल रंग की रसीद काटी गयी थी. वह बिल्कुल ही जाली है. लाल रंग की रसीद पर कॉलेज का कोई लोगों नहीं है. लाल रंग की रसीद पर न तो केएससी लिखा हुआ और न ही डिग्री खंड लिखी हुई. वहीं जिन छात्रों को पीले रंग की रसीद काटी गयी थी वह सही थी तथा उन्हें एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया गया है.
कुलपति ने कहा, दोषी कर्मचारी पर होगी कार्रवाई
कई छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करनेवाले कॉलेज के मामले की पूरी तरह से छानबीन की जायेगी. यदि कॉलेज इस संबंध में दोषी पाया जाता है तो विश्वविद्यालय के नियमानुसार जो भी कार्रवाई होगी वह की जायेगी.
पूरे मामले पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. सिद्धेश्वर नारायण सिंह ने बताया कि कॉलेज द्वारा की गयी ऐसी गलती के चलते छात्रों का एक साल पूरी तरह से बर्बाद हो गया. इस पर परीक्षा विभाग अब कुछ नहीं कर सकता है. वहीं इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य से संपर्क साधने की कोशिश की गयी लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला.
कुलसचिव बोले, दोषी कॉलेज पर गिरेगी गाज
कुलसचिव कर्नल श्यामानंद झा ने बताया कि इस पूरे मामले में जो भी कॉलेज के कर्मचारी दोषी पाये जायेंगे उन पर गाज गिरनी तय है. कुलपति के साथ जब बैठक की जायेगी तो इस मामले को उठाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें