भोजपुर : बिहार के भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाउर गांव के पूरब पट्टी बधार में मंगलवार को किसान अपने खेतों में जब धान रोप रहे थे, तभी बिजली चमकी और कड़क के साथ गिरी. इस क्रम में वज्रपात से छह लोग झुलस गये. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना जिले के बेलाउर गांव की है.
बताया जा रहा है कि गांव के पूरब पट्टी बधार में मंगलवार की सुबह से किसान अपने खेतों में धान की बिचड़ा डाल रहे थे. इसी दौरान बिजली कड़कने के बाद तेज गति से वज्रपात हो गया. सभी किसानों को इलाज के लिए आर लाया गया है. चार की हालत नाजुक थी जो, कि इलाज के बाद पहले से बेहतर हुई है. घायलों में चंद्रमौलि दुबे (बेलाउर) शिवजोगी चौधरी (बेलाउर), विजय चौधरी (बेलाउर),शामिल हैं. जबकि, दो मजदूर उदवंतनगर थाना के चकरदह के रहने वाले थे. उनका इलाज गांव के ही पीएचसी में चल रहा है. मालूम हो कि जिले में पिछले 48 घंटे से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग की सूचना के मुताबिक अभी दो-तीन दिनों तक बारिश रुक-रुक कर होने की संभावना है.