भोजपुर : बिहार के भोजपुर जिले के अगिआंव थाना क्षेत्र के लहरपा गांव में चार साल के मासूम को गोली मार दी गयी. बताया जा रहा है कि बच्चे को गोली उसके रिश्तेदारों ने ही मारी है. बच्चे को गोली जमीन विवाद में पटीदारों ने मारा है. गाली लगने के कारण बच्चे की हालत चिंताजनक बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक लहरपा गांव निवासी विजेंद्र सिंह को तीन भाईयों के बीच में बंटवारा हुआ था. जिसमें उसे 6 बीघा जमीन मिला हुआ था. जिसको लेकर पटीदारों के साल के बच्चे को उसकी मां के आंखों के सामने ही गोली मारकर जख्मी कर दिया.
घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने घायल बच्चे को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया. जहां, बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. खबर लिखे जाने तक पुलिस ने किसी आरोपितों को नहीं पकड़ सका था. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति व्याप्त है. इसको लेकर प्रशासन भी एहतियात बरत रहा है.