आरा : नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मठिया के समीप चार दिन पहले स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस लगातार क्लू जुटाने के प्रयास में लगी हुई है. घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस कोई भी ठोस क्लू हाथ नहीं लगा है, लेकिन इस मामले में पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं जिसके आधार पर पुलिस उद्भेदन करने में जुट गयी है. हालांकि अभी इस मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से इन्कार कर रहा है. पुलिस का मानना है कि एक सुनियोजित साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस लगातार मृतक स्वर्ण व्यवसायी के रिश्तेदारों से लेकर आस-पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. मृतक के बड़े भाई त्रिभुअन गुप्ता बक्सर में मैनेजर हैं.
Advertisement
स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड में पुलिस के हाथ अभी खाली
आरा : नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मठिया के समीप चार दिन पहले स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस लगातार क्लू जुटाने के प्रयास में लगी हुई है. घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस कोई भी ठोस क्लू हाथ नहीं लगा है, लेकिन इस मामले में पुलिस को कुछ […]
उनके बैंक में भी पुलिस जाकर पूछताछ कर रही है. दोनों भाइयों के मोबाइल का सीडीआर भी निकालकर जांच कर रही है. बता दे कि चार दिन पहले नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मठिया के समीप स्वर्ण व्यवसायी रविरंजन गुप्ता तथा उसके बड़े भाई त्रिभुअन गुप्ता को बदमाशों ने गोली मार दी थी. इस घटना में स्वर्ण व्यवसायी रविरंजन गुप्ता की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं बड़े भाई त्रिभुअन गुप्ता को गोली लगने से बुरी तरह जख्मी हो गये, जिनका इलाज पटना में चल रहा है. घटना उस वक्त हुई थी,जब स्वर्ण व्यवसायी बाजार समिति स्थित अपनी दुकान बंद कर घर आ रहे थे, तभी अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद बैंक मैनेजर त्रिभुअन गुप्ता की पत्नी गौरी देवी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement