21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

46 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था के तहत जिले में रिक्त पड़े पदों पर पुलिस की भारी बंदोबस्ती के बीच शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हो गया. चुनाव को लेकर कड़ी धूप के बावजूद मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा था. शांति व्यवस्था को लेकर सभी बूथों पर पुलिस बल व दंडाधिकारी तैनात किये गये थे. वहीं सभी […]

त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था के तहत जिले में रिक्त पड़े पदों पर पुलिस की भारी बंदोबस्ती के बीच शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हो गया. चुनाव को लेकर कड़ी धूप के बावजूद मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा था. शांति व्यवस्था को लेकर सभी बूथों पर पुलिस बल व दंडाधिकारी तैनात किये गये थे. वहीं सभी बूथों पर निषेधाज्ञा लागू की गयी थी. सुबह से ही पुरुष व महिला मतदाता मतदान करने के लिए बूथों पर जाते हुए दिखाई दिये़ वहीं युवा मतदाता मतदान को लेकर काफी उत्साहित थे.
बूथों के समीप लगायी गयी थी निषेधाज्ञा : शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर उप चुनाव के दौरान सभी बूथों के समीप निषेधाज्ञा लागू की गयी थी. इस दौरान 200 मीटर की दूरी में सभा करने, चार से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने सहित अन्य कई चीजों पर पाबंदी लगायी गयी थी. पूरे दिन कड़ी धूप के बाद भी मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा था. उनके उत्साह में किसी तरह की कमी नहीं थी. बुजुर्ग, नौजवान व महिला मतदाता काफी संख्या में बूथों पर पहुंच रहे थे.
सभी बूथों पर की गयी थी पुलिस बल व दंडाधिकारी की तैनाती : उपचुनाव को लेकर सभी 128 बूथों पर पुलिस बल व दंडाधिकारी की तैनाती की गई थी ,ताकि किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो सके व चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न किया जा सके. पुलिस बल के जवान काफी मुस्तैदी से स्थितियों पर निगरानी रख रहे थे.
अनुमंडल पदाधिकारियों के नेतृत्व में की जा रही थी गश्ती : चुनाव के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सदर अरुण प्रकाश व पीरो अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में गश्ती दल पूरे दिन बूथों पर भ्रमण कर स्थितियों का जायजा लेते रहा. इस दौरान स्थिति पर निगरानी रखी जा रही थी.
सात प्रखंडों में हुआ चुनाव : पंचायत उपचुनाव सात प्रखंडों में कराया गया. इसमें तरारी, बिहिया, सहार ,शाहपुर, अगिआंव, जगदीशपुर, चरपोखरी शामिल हैं. कुल 46 पदों के लिए ईवीएम से मतदान कराया गया.
शांतिपूर्ण माहौल में पंचायत उपचुनाव का मतदान संपन्न
बिहिया. प्रखंड में रविवार को पंचायत उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रफुल्ल चंद्र प्रकाश ने बताया कि मुखिया पद के लिए एक तथा दो वार्ड सदस्य पद के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए मतदान में कुल 52 प्रतिशत वोटिंग हुई. बताया कि मतगणना मंगलवार को होगी. मालूम हो कि उपचुनाव में रुद्रनगर गौडाढ़ पंचायत में मुखिया पद के लिए छह लोग मैदान में हैं, जिनमें भरत प्रसाद, अशोक चौधरी, विश्वनाथ राम, पन्नालाल राम, मुद्रिका पासवान व वीर बहादुर पासवान के नाम शामिल हैं. वहीं मझौली पंचायत के वार्ड नंबर छह से वार्ड सदस्य पद के लिए लक्ष्मीना देवी व उर्मिला देवी हैं. कटेया पंचायत के वार्ड संख्या पांच से वार्ड सदस्य पद के लिए दिनेश भगत व अनवीर बेगम में मुकाबला है. प्रखंड में एक मुखिया व दो वार्ड सदस्य का भाग्य मतपेटियों में कैद हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें