आक्रोशित लोगों ने आरा- सहार मुख्य मार्ग को किया जाम
Advertisement
ट्रक के धक्के से युवक की हुई मौत
आक्रोशित लोगों ने आरा- सहार मुख्य मार्ग को किया जाम लोगों ने ट्रक को किया क्षतिग्रस्त, जमकर मचाया बवाल आरा/उदवंतनगर : जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के आरा- सहार मुख्य मार्ग पर पियनिया गांव के समीप शनिवार की शाम अनियंत्रित ट्रक के धक्के से एक युवक की मौत हो गयी. घटना को अंजाम देकर भाग […]
लोगों ने ट्रक को किया क्षतिग्रस्त, जमकर मचाया बवाल
आरा/उदवंतनगर : जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के आरा- सहार मुख्य मार्ग पर पियनिया गांव के समीप शनिवार की शाम अनियंत्रित ट्रक के धक्के से एक युवक की मौत हो गयी. घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रकचालक को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया. घटना से गुस्साये लोगों ने आरा- सहार मुख्य मार्ग को पियनिया गांव के समीप जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और जाम को समाप्त कराने में जुट गयी. हालांकि आक्रोशित लोग घटना स्थल पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने तथा मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे.
मृतक चांदी थाना क्षेत्र के जहनपुर गांव निवासी अजय सिंह का 25 वर्षीय पुत्र धनोज सिंह है. इस घटना में बाइक सवार धनोज की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. साथ ही बाइक के परखचे उड़ गये. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि धनोज अपने रिश्तेदार के यहां से लौट कर अपने गांव जहनपुर जा रहा था, तभी आरा की तरफ से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया,
जिससे उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने पियनिया गांव के समीप सड़क जाम कर दिये. घटना की सूचना पाकर सदर इंस्पेक्टर मुन्नू प्रसाद, उदवंतनगर बीडीओ, सीओ तथा थानाध्यक्ष राजीव रंजन मौके पर पहुंच गये और लोगों को समझाने- बुझाने लगे. बाद में बीडीओ द्वारा पारिवारिक लाभ के रूप में मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक के शीशे तोड़े, जमकर मचाया बवाल : घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गये और घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक के शीशे फोड़ दिये. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल मचाया. घटना को लेकर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. बाद में स्थानीय प्रशासन के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. जाम लगने के कारण पुरी तरह से आरा- सहार मुख्य मार्ग का परिचालन ठप रहा. बाद में पुलिस द्वारा जाम हटाकर परिचालन शुरू कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement