23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में शराब के साथ पांच लोग गिरफ्तार

आरा : शराबबंदी को लेकर उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के कई स्थानों पर छापेमारी कर शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 30 लीटर महुआ शराब, 700 केजी जावा महुआ, 20 लीटर ताड़ी जब्त की गयी. उत्पाद विभाग की टीम ने शहर के शिवगंज, बहिरो, आनंदनगर, नवादा, करमन टोला, […]

आरा : शराबबंदी को लेकर उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के कई स्थानों पर छापेमारी कर शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 30 लीटर महुआ शराब, 700 केजी जावा महुआ, 20 लीटर ताड़ी जब्त की गयी. उत्पाद विभाग की टीम ने शहर के शिवगंज, बहिरो, आनंदनगर, नवादा, करमन टोला, मोती टोला, रौजा पर, अहिपुरवा, धरहरा, कायमनगर, कुल्हड़िया, बहिरो लख के समीप छापेमारी की. जहां से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये लोगों में नवादा थाना के राजेश राम, नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज मुहल्ले से अजय कुमार, आनंद नगर मुहल्ले से संतोष तिवारी,

नवादा से मनोज प्रसाद तथा करमन टोला मुहल्ले से राजेश चौधरी शामिल हैं, जिसमें शिवगंज निवासी अजय कुमार के पास से 10 लीटर महुआ शराब, नवादा के मनोज प्रसाद के पास से पांच लीटर देशी शराब बरामद की गयी. छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक दुर्गेश कुमार कर रहे थे, जिसमें दारोगा संजय कुमार, नागेश कुमार, संतोष कुमार, महेंद्र पांडेय एवं सैफ के जवान शामिल थे. उत्पाद विभाग की टीम द्वारा की गयी छापेमारी से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी इन जगहों पर शराब की चुलाई हो रही है, जिसके बाद छापेमारी की गयी, जहां से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से जवा महुआ और देशी शराब भी बरामद की गयी है. उनके विरुद्ध नये उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें