बड़हरा : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़हरा में सोमवार को ओपीडी के समय कोई भी डॉक्टर नहीं थे. डॉक्टर के नहीं रहने पर लोगों ने जमकर हंगामा कर दिया. रोस्टर के अनुसार सोमवार की सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक डॉ शशि शंकर व डॉ राम विनोद सिंह की ड्यूटी थी. मरीजों ने बताया कि पीएचसी, बड़हरा में दोपहर 11 बजकर 50 मिनट तक कोई भी डाॅक्टर नहीं पहुंचे थे,
जिससे लोगों का गुस्सा भड़क गया और लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इधर, इस बाबत डॉ शशि शंकर ने बताया कि ऑटोचालकों की हड़ताल होने की वजह से समय पर वो कार्यालय नहीं पहुंच सके. हालांकि आने के बाद करीब दो सौ मरीजों का इलाज किया गया. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि अगर डॉक्टरों की कार्यशैली में सुधार नहीं होता है, तो इस मामले को लेकर डीएम से मिला जायेगा.