हो रही नियमित साफ-सफाई, हाल नगर पंचायत कोइलवर का
Advertisement
लाखों खर्च के बाद भी गंदगी से गुजरने को विवश हैं लोग
हो रही नियमित साफ-सफाई, हाल नगर पंचायत कोइलवर का डस्टबिन वितरण के बाद भी कचरे का नहीं हो रहा उठाव कोइलवर : नगर पंचायत, कोइलवर में साफ- सफाई की व्यवस्था बदतर हो गयी है. इधर-उधर फैले कचरे और बदबूदार नालियों की सड़ांध लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. हालात ये है कि कई-कई दिनों […]
डस्टबिन वितरण के बाद भी कचरे का नहीं हो रहा उठाव
कोइलवर : नगर पंचायत, कोइलवर में साफ- सफाई की व्यवस्था बदतर हो गयी है. इधर-उधर फैले कचरे और बदबूदार नालियों की सड़ांध लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. हालात ये है कि कई-कई दिनों तक नगर की गलियों व नालियों की साफ-सफाई नहीं हो पा रही है, जबकि इस काम के लिए नगर पंचायत कार्यालय हर महीने तकरीबन सवा तीन लाख रुपये खर्च कर रही है. इसके बाद भी गंदगी में रहने को लोग विवश हैं.
नहीं होती हैं नियमित सफाई: नियमित साफ सफाई नहीं होने से आजिज नगरवासियों ने बताया कि सफाईकर्मी नियमित सफाई करने नहीं आते हैं. आते भी हैं तो अपनी मर्जी से काम करते हैं. घरों का कचरा तभी ले जाते हैं जब बुला कर दिया जाता है. इसके लिए कई बार सफाई कर्मियों का देर तक इंतजार करना पड़ता है.
6500 डस्टबीन बांटा गया हैं नगर पंचायत में: डोर- टू- डोर कचरा संग्रहण के लिए नगर पंचायत में 6500 डस्टबीन बांटे गये हैं, जिसमें प्रत्येक घर में नीले और हरे रंग के एक-एक डस्टबीन सूखे और गीले कचरे के संग्रहण के लिए दिये गये हैं, जिसे सफाईकर्मी द्वारा प्रत्येक दिन संग्रह करना था.
इधर कुछ नगरवासियों का कहना है कि कचरा संग्रहण के लिए डस्टबीन भी सभी वार्डों में वितरित नहीं किया गया है, जिन वार्डों में डस्टबीन वितरित किये गये हैं. वहां भी नियमित रूप से कचरे का उठाव नहीं हो रहा है जिस कारण कचरों से सड़ांध उत्पन्न हो रही है.
सवा तीन लाख रुपये हो रहे खर्च
नगर पंचायत कार्यालय द्वारा प्रतिमास नगर की साफ- सफाई के लिए तकरीबन सवा तीन लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं. पूर्व में टेंडर प्रक्रिया द्वारा एक निजी एजेंसी दो लाख सोलह हजार रुपये में इस काम को कराती थी, लेकिन कार्य के सही ढंग से निष्पादन नहीं होने की बात कह एजेंसी को चार माह में ही हटा दिया गया. इसके बाद से ही सफाई की व्यवस्था खराब हो गयी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
लगातार सफाई होती हैं. फिर भी कहीं गंदगी है, तो संज्ञान में आने पर उसकी सफाई करायी जायेगी. नगर पर्षद हमेशा लोगों की सुविधा के लिए कार्य करता है.
अरुण साह, कार्यपालक पदाधिकारी, कोइलवर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement