आरा/जगदीशपुर : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के पोखरे के समीप शुक्रवार को एक 35 वर्षीय व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया. शुक्रवार की सुबह हरदिया गांव के मुख्य पथ से सट्टे पोखरे के समीप एक व्यक्ति की शव पड़े होने की खबर तेजी से आसपास के इलाके में फैली, जिसके बाद शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी.
Advertisement
हरदिया गांव के पोखरे से युवक का शव पुलिस ने किया बरामद , मची सनसनी
आरा/जगदीशपुर : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के पोखरे के समीप शुक्रवार को एक 35 वर्षीय व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया. शुक्रवार की सुबह हरदिया गांव के मुख्य पथ से सट्टे पोखरे के समीप एक व्यक्ति की शव पड़े होने की खबर तेजी से आसपास के इलाके में फैली, जिसके बाद शव […]
घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और शव की पहचान कराने के प्रयास में लगी रही. काफी देर तक शव की पहचान नहीं हो सकी लेकिन बाद में शव की पहचान किया गया. मृतक की पहचान जगदीशपुर अनुमंडल के तीयर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर निवासी श्याम जी सिंह का 35 वर्षीय पुत्र मनोज सिंह के रूप में की गयी.बताया जा रहा है कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और उसके मेंटल का इलाज भी चल रहा था. गुरुवार को वह हरदिया गांव पहुंच गया.
मौत कैसे हुई यह किसी ने नहीं देखा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मृतक गुरुवार को संध्या समय हरदिया बाजार के समीप और आसपास घूमता नजर आया था. बताया
जाता है कि मृतक शादीशुदा था जिसका एक पुत्र और एक पुत्री है. मृतक के पिता स्वर्गीय श्याम जी
सिंह अवकाश प्राप्त फौजी थे,
जिनका जनवरी माह में मृत्यु होने के बाद से ही मृत युवक मनोज सिंह मानसिक रूप से परेशान
रहने लगा था.
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और उसके मेंटल का इलाज भी चल रहा था. परिजनों की पहचान करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल पायेगा. जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement