24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन के लिए भाई की लाठी से पीट कर हत्या

कोइलवर : भोजपुर जिले में रविवार को भाइयों ने खून के रिश्ते को कलंकित कर दिया. महज दो गज जमीन के लिए भाई को मौत के घाट उतार दिया. कोइलवर प्रखंड के चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में रविवार को वारदात को अंजाम दिया गया. दो भाइयों ने अपने ही सहोदर भाई की लाठी-डंडे […]

कोइलवर : भोजपुर जिले में रविवार को भाइयों ने खून के रिश्ते को कलंकित कर दिया. महज दो गज जमीन के लिए भाई को मौत के घाट उतार दिया. कोइलवर प्रखंड के चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में रविवार को वारदात को अंजाम दिया गया. दो भाइयों ने अपने ही सहोदर भाई की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर कर हत्या कर दी.

मृतक चांदी थाना के सलेमपुर निवासी लाल मोहर सिंह के 32 वर्षीय पुत्र श्यामजी सिंह है. इतना ही नहीं हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों भाई और पिता साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को ठिकाने लगाने के फिराक में भी जुट गये. हालांकि इसी बीच गांव के किसी व्यक्ति ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी और मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता लालमोहर सिंह और एक भाई रंगलाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है

, जबकि दो अन्य अभी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार चांदी थाने के सलेमपुर गांव में आपसी जमीन विवाद को लेकर श्यामजी सिंह की भाइयों से तू-तू, मैं-मैं हो गयी. बात इतनी बढ़ गयी की भाइयों ने श्यामजी सिंह को लाठी-डंडे से इस कदर पीट कर लहूलुहान कर दिया कि घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. सलेमपुर गांव में यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गयी. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना चांदी थाने को दे दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो घरवाले घटनास्थल को धो-पोछ कर उसे साफ कर शव को ठिकाने लगाने ले जा रहे थे. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.

चांदी थाने के सलेमपुर गांव में लाठी-डंडे से पीट-पीट कर कर दी गयी हत्या
हत्या कर शव को छुपाने का किया जा रहा था प्रयास
मृतक के पिता व एक भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में
पत्नी ने मायके को सूचना दी साले ने दर्ज करायी प्राथमिकी
घटना की सूचना मायके रह रही मृतक की पत्नी को मिलने पर कोहराम मच गया. आनन- फानन में मृतक की पत्नी का भाई अमरजीत सलेमपुर पहुंचा, जहां उसके जीजा की हत्या उसके ही भाइयों द्वारा करने की जानकारी मिली. मामले को लेकर अमरजीत ने पिता लालमोहर सिंह, मृतक के भाई रंगलाल सिंह, सिकंदर सिंह पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पिता के इशारे पर मारपीट करने की है चर्चा
भाइयों द्वारा अपने ही भाई को पीट-पीट कर मौत के घाट उतारने की घटना में पिता की भी संलिप्तता की चर्चा है. ग्रामीणों के अनुसार पिता रंगलाल सिंह के इशारे पर ही भाइयों ने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया. हालांकि मृतक के पिता व एक भाई को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. जबकि दो अन्य लोग अभी फरार हैं, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें