गड़हनी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में आयी थी बरात
Advertisement
शादी में गोली लगने से युवक घायल, दो पर प्राथमिकी
गड़हनी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में आयी थी बरात खाना खाने के दौरान दो पक्षों में हुआ विवाद, दूसरे पक्ष के मुखिया समेत पांच लोग घायल आरा : गड़हनी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में शनिवार की रात शादी समारोह में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें गोलियां भी […]
खाना खाने के दौरान दो पक्षों में हुआ विवाद, दूसरे पक्ष के मुखिया समेत पांच लोग घायल
आरा : गड़हनी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में शनिवार की रात शादी समारोह में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें गोलियां भी चलीं. गोली लगने से एक युवक घायल हो गया. हालांकि इस घटना में दूसरे पक्ष के मुखिया समेत पांच लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. एक पक्ष के बयान पर दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. गोली लगने से जख्मी पिपरा गांव निवासी राहुल राज बताया जाता है, जो शंकर साह का पुत्र है. जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पवना थाना क्षेत्र के रनी गांव से गड़हनी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में बरात आयी हुई थी.
बरात में खाना खाने के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हुआ. देखते- ही- देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट के बाद रोड़ेबाजी शुरू हो गयी, जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गये. इसी दौरान गोलियां भी चलने लगी, जिसमें पिपरा गांव का युवक जो बरात देखने आया था. उसे गोली लग गयी और वह जख्मी हो गया. जख्मी युवक के बयान पर गड़हनी थाने में मामला दर्ज कराया गया है. इधर जख्मी पवना पंचायत के मुखिया मंटू सिंह द्वारा भी मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement