Advertisement
कार पलटने से एक की मौत, पत्नी व दो बच्चे जख्मी, जाम की सड़क
आरा/तरारी/गड़हनी : सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के बागर व बसरा गांव के समीप मंगलवार को अनियंत्रित होकर कार गड्ढे में पलट गयी, जिससे उसमें सवार दंपत्ति व उनके बच्चे जख्मी हो गये. कार चला रहे मालिक की मौत हो गयी. जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक गड़हनी थाना क्षेत्र […]
आरा/तरारी/गड़हनी : सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के बागर व बसरा गांव के समीप मंगलवार को अनियंत्रित होकर कार गड्ढे में पलट गयी, जिससे उसमें सवार दंपत्ति व उनके बच्चे जख्मी हो गये. कार चला रहे मालिक की मौत हो गयी. जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक गड़हनी थाना क्षेत्र के इस्लामगंज गांव निवासी नसरुद्दीन बताया जाता है, जो अलाउद्दीन का पुत्र है.
इधर इस घटना से गुस्साये लोगों ने आरा-सासाराम मुख्य मार्ग को गड़हनी गोला के समीप जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. बाद में गड़हनी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी चंदन कुमार व सीओ कुंदन लाल के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ. लगभग एक घंटे तक जाम लगा रहा. इस दौरान दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. बताया जा रहा है कि कार पर सवार नसुरुद्दीन अपनी पत्नी पिंकी और दो बच्चों के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने चौरी थाना क्षेत्र के कौलोडिहरी जा रहे थे, तभी बागर चिमनी के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस घटना में कार चला रहे नसरुद्दीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की जख्मी पत्नी पिंकी और बच्चों को स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
पारिवारिक लाभ की राशि देने के बाद जाम हुआ समाप्त :जाम कर रहे लोग मृतक के आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे. लगभग एक घंटे तक जाम लगने के बाद स्थानीय प्रशासन के पहल तथा पारिवारिक लाभ के रूप में राशि दिये जाने के बाद जाम समाप्त हुआ. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी और कई सामाजिक कार्यकर्ता भी मौके पर जुटे रहे.
पत्नी की आंखों के सामने पति ने तोड़ा दम:पत्नी की आंखों के सामने पति ने दम तोड़ दिया. हालांकि जख्मी पत्नी को पता नहीं था कि उसके पति की मौत हुई है. वह अभी जीवन और मौत से जुझ रही है. इलाज अस्पताल में चल रहा है. पिंकी को क्या पता था कि शादी समारोह में परिवार के साथ मंगलवार को भाग लेने जा रही थी. उसके लिए मंगल अमंगल साबित होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement