18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज से बेनकाब होंगे स्टेशन परिसर में हत्या करने वाले अपराधी

आरा : नवादा थाना क्षेत्र के आरा रेलवे स्टेशन परिसर में शुक्रवार की देर शाम हुई डबल मर्डर हत्या के मामले में पुलिस को सीसीटीवी का फुटेज हाथ लगा है, जिसमें गोली मारने के बाद 8 से 10 अपराधियों को पैदल ही त्रिभुवानी मोड़ की तरफ भागते हुए देखा जा रहा है. पुलिस ने तीन […]

आरा : नवादा थाना क्षेत्र के आरा रेलवे स्टेशन परिसर में शुक्रवार की देर शाम हुई डबल मर्डर हत्या के मामले में पुलिस को सीसीटीवी का फुटेज हाथ लगा है, जिसमें गोली मारने के बाद 8 से 10 अपराधियों को पैदल ही त्रिभुवानी मोड़ की तरफ भागते हुए देखा जा रहा है. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
घटना के चश्मदीद मृतक के दोस्त असलम से पूछताछ कर रही है. इस मामले की मॉनीटरिंग भोजपुर एसपी अवकाश, रेल एसपी व आरपीएफ के वरीय अफसर मॉनीटरिंग कर रही है. घटना के बाद देर रात रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने सदर अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली और घटना को लेकर जीआरपी को निर्देश भी दिये. शनिवार की देर शाम तक एफआइआर दर्ज नहीं हो पायी थी.
निकाला गया सीडीआर : असलम का मोबाइल सीडीआर निकाला गया और नंबरों का सत्यापन भी किया गया. पुलिस असलम से बातचीत के सभी नंबरों की जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के समय असलम घटना स्थल से महज कुछ ही दूर पर खड़ा था और अपराधियों को गोली चलाते हुए भी देखा है, लेकिन वह पहचान नहीं पाया. शुक्रवार की देर शाम रेलवे स्टेशन परिसर में हथियारबंद अपराधियों ने भलुहीपुर निवासी हाकीम राइन तथा विंदटोली निवासी पंकज उर्फ बोतल बिंद की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
सादे लिबास में तैनात किये गये अधिकारी : रेलवे स्टेशन व पोर्टिको में पुलिस के जवानों को सादे लिबास में तैनात कर दिया गया है. स्टेशन आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. हमेशा यात्रियों से गुलजार रहने वाले आरा रेलवे स्टेशन के पोर्टिको में शनिवार को वीरानगी छायी रही.
घटना को अंजाम देकर त्रिभुआनी कोठी के रास्ते भागे थे अपराधी : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में हथियार लहराते व फायरिंग करते हुए त्रिभुआनी कोठी के रास्ते भागे थे. स्टेशन परिसर के बाहर खड़े ऑटोचालक और स्थानीय लोगों ने अपराधियों को भागते हुए देखा था. हालांकि इस मामले में पुलिस ने भी त्रिभुआनी कोठी के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, जिसमें अपराधी भागते हुए नजर आये है. पुलिस गोपनीय तरीके से अपराधियों की पहचान कर रही है.
जमीन व पुरानी रंजिश को लेकर की जा रही है जांच : गैंगवार में मारा गया भलुहीपुर निवासी हाकीम राइन का पूर्व का अापराधिक इतिहास रहा है. हत्या, लूट, डकैती, छिनतई जैसे मामलों में इसकी संलिप्तता रही है. हालांकि कुछ दिनों से यह अपराध की दुनिया से संन्यास लेकर जमीन का कारोबार करता था. साथ ही मकान में सेंट्रिंग का काम भी करता था. घटना को लेकर शहर में कई तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं. कहीं जमीन तो कहीं पुरानी रंजिश को लेकर चर्चा हो रही है. हालांकि पुलिस दोनों बिंदु पर जांच कर रही है.
डबल मर्डर मामले में एक नामजद, पांच अज्ञात पर प्राथमिकी
आरा. रेलवे स्टेशन परिसर में शुक्रवार की देर शाम दो लोगों की गोली मारकर हत्या करने के मामले में मृतक हाकिम राइन की पत्नी सोनी के बयान पर एक नामजद तथा पांच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में घटना चश्मदीद मो असलम को नामजद किया गया है. वहीं पांच अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पुलिस हिरासत में लिये गये असलम से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें