पेपर हॉकर व उसके भाई की हत्या का मुख्य आरोपित व पांच हजार का इनामी है ब्रजेश
Advertisement
ब्रजेश को यूपी पुलिस ने गाजीपुर से किया गिरफ्तार
पेपर हॉकर व उसके भाई की हत्या का मुख्य आरोपित व पांच हजार का इनामी है ब्रजेश यूपी पुलिस ने उसके भाई की ससुराल से पकड़ा पकड़े गये आरोपित से गाजीपुर पुलिस कर रही पूछताछ आरा : बहुचर्चित पेपर हॉकर योगेंद्र ततवां व उसके भाई राजेंद्र ततवां हत्याकांड मामले में नामजद आरोपित पांच हजार के […]
यूपी पुलिस ने उसके भाई की ससुराल से पकड़ा
पकड़े गये आरोपित से गाजीपुर पुलिस कर रही पूछताछ
आरा : बहुचर्चित पेपर हॉकर योगेंद्र ततवां व उसके भाई राजेंद्र ततवां हत्याकांड मामले में नामजद आरोपित पांच हजार के इनामी ब्रजेश राय को यूपी के गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पांच हजार के इनामी ब्रजेश के पास से 315 बोर का एक तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है. उसकी गिरफ्तारी करने के बाद यूपी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए गाजीपुर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने प्रभात खबर को बताया कि बुधवार की शाम करीब चार बजे बिहार के इनामी अपराधी जोंगा मुसाहिब गांव से पकड़ा गया है. उसके पास से लोडेड तमंचा सहित मोबाइल फोन, तीन सिम बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ब्रजेश राय बिहार के आरा के शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित रामदतही गांव का रहनेवाला है. इसकी सूचना बिहार पुलिस को भी दे दी गयी है.
यूपी के गैंगस्टर अमित के संरक्षण में रह रहा था ब्रजेश : यूपी पुलिस ने बताया कि वह काफी दिनों से जोंगा मुसाहिब निवासी गैंगस्टर अमित राय के संरक्षण में रह रहा था. अमित उसके भाई शिवसागर राय का साला लगता है. उसकी तलाश में बिहार पुलिस भी लंबे समय से खाक छान रही थी, लेकिन वह बिहार पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा था. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.
दो भाइयों की हत्या में शामिल है ब्रजेश : पुलिस ने बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर ब्रजेश ने अपने ही गांव के राजेंद्र ततवां की भूमि विवाद में हत्या कर दी थी. इसके बाद 17 जनवरी को 2018 में अपने भाई शिवसागर राय, रितेश राय, रिश्तेदार सोना राय, पुत्र सन्नी राय, मन्नी राय, अपने भाई के साला अमित राय के साथ मिलकर राजेंद्र ततवां के भाई योगेंद्र ततवां की भी हत्या कर दी थी.
क्या था पूरा मामला : गिरफ्तार ब्रजेश राय करनामेपुर ओपी अंतर्गत रमदतही गांव का निवासी है. वर्ष 2018 के 17 जनवरी को करनामेपुर ओपी के रमदतही गांव निवासी पेपर हॉकर योगेंद्र ततवां की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जब वह अपने गांव रमदतही से करनामेपुर पेपर बांटने जा रहा था. इसी दरम्यान खैनिया बाबा के समीप हथियारबंद लोगों ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. आक्रोशितों ने पुलिस की वज्रवाहन व थाने की दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. ओपी भवन पर जमकर रोड़ेबाजी हुई थी, जिसमें थानाध्यक्ष समेत दर्जनभर पुलिसकर्मी घायल हुए थे.
ये हैं ब्रजेश का आपराधिक इतिहास : शाहपुर पुलिस कांड संख्या 217/17 दिनांक 7 सितंबर, 2017, धारा 302, आर्म्स एक्ट एससी-एसटी के तहत मामला दर्ज, 17 जनवरी, 2018 को 302/120 बी एससी-एसटी एक्ट के तहत करनामेपुर ओपी में एफआईआर पुलिस ने दर्ज किया था. वहीं यूपी के गाजीपुर में आर्म्स एक्ट के तहत करीमुद्दीन पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
रिमांड पर लेने के लिए गाजीपुर गयी भोजपुर पुलिस
ब्रजेश राय की गिरफ्तारी के बाद उसे रिमांड पर लेने के लिए भोजपुर पुलिस गाजीपुर रवाना हो गयी है. करनामेपुर ओपी प्रभारी कुमार रवींद्र ने बताया कि ब्रजेश व अमित को लाने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दिया गया है. कोर्ट का आदेश मिलते ही उसे लाकर पूछताछ की जायेगी. उसकी लंबे समय से तलाश थी.
क्या कहते हैं एसपी
ब्रजेश की गिरफ्तारी हो चुकी है. उसको लाने के लिए करनामेपुर ओपी प्रभारी को भेजा गया है. गाजीपुर से उसको गिरफ्तार किया गया है.
अवकाश कुमार, पुलिस अधीक्षक, भोजपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement