नवादा थाना क्षेत्र के धोबी घटवा मोड़ के पास हुआ हादसा
Advertisement
ट्रक के धक्के से पूर्व सभापति की गाड़ी क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे
नवादा थाना क्षेत्र के धोबी घटवा मोड़ के पास हुआ हादसा ट्रक के साथ चालक को पुलिस ने पकड़ा, मची रही अफरातफरी आरा : नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर धोबी घटवा मोड़ के समीप बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति और बीजेपी के एमएलसी अवधेश नारायण सिंह सड़क हादसे में बाल-बाल बच […]
ट्रक के साथ चालक को पुलिस ने पकड़ा, मची रही अफरातफरी
आरा : नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर धोबी घटवा मोड़ के समीप बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति और बीजेपी के एमएलसी अवधेश नारायण सिंह सड़क हादसे में बाल-बाल बच गये. हालांकि घटना में उनकी इनोवा गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस ने पूर्व सभापति की गाड़ी में टक्कर मारनेवाले ट्रक को चालक समेत गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह अपने समर्थकों के साथ गाड़ी से पटना से अपने गांव जा रहे थे. इसी क्रम में धोबी घटवा मोड़ के समीप एक ट्रक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी. घटना के बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गयी.
गाड़ी में सवार समर्थक आक्रोशित हो गये. हालांकि पूर्व सभापति के द्वारा समझाये जाने पर मामला शांत हुआ. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक और चालक को पकड़ लिया.
घटना के बाद काफी देर तक अफरा- तफरी मची रही. ट्रक के धक्के से पूर्व सभापति की गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. दुर्घटना के बाद पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बताया कि पटना से आरा आने के क्रम में यह दुर्घटना हुई. यह महज संयोग था. इसके पीछे फिलहाल किसी तरह की कोई मंशा नजर नहीं आ रही है. सभी लोग सुरक्षित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement