आरा : धनबाद के चर्चित रंजय हत्याकांड व पूर्व डिप्टी मेयर हत्याकांड के आरोपित नंद कुमार सिंह उर्फ बब्लु उर्फ मामा को दबोचने मुफस्सिल थाने की पुलिस धनबाद पुलिस के साथ भकुरा गांव में छापेमारी करने पहुंची तो उसको ऐसी स्थिति का अंदाजा भी नहीं था. काफी कम संख्या में पुलिस बल के साथ टीम […]
आरा : धनबाद के चर्चित रंजय हत्याकांड व पूर्व डिप्टी मेयर हत्याकांड के आरोपित नंद कुमार सिंह उर्फ बब्लु उर्फ मामा को दबोचने मुफस्सिल थाने की पुलिस धनबाद पुलिस के साथ भकुरा गांव में छापेमारी करने पहुंची तो उसको ऐसी स्थिति का अंदाजा भी नहीं था. काफी कम संख्या में पुलिस बल के साथ टीम नंद कुमार सिंह को दबोचने पहुंची थी.
स्थिति यह हो गयी कि ग्रामीण पुलिस को खदेड़ रहे थे और पुलिस वाले जान बचाकर भाग रहे थे. गांव की महिलाएं भी लाठी- डंडे लेकर पुलिस के विरोध में उतर गयी थी. इतना ही नहीं महिलाओं द्वारा भी रोड़ेबाजी की जा रही थी. पुलिस और पब्लिक के बीच हुई इस घटना के कारण शादी समारोह में भी खलबली मच गयी थी. छापेमारी करने गयी पुलिस ने पहले सख्त रवैया अपनाया लेकिन जब गांव के लोग उग्र हो गये तो पुलिस पीछे हटने पर मजबूर हो गयी.
सैकड़ों की संख्या में गांव के लोग टूट पड़े. लाठी- डंडा और हथियार के साथ पुलिस को खदेड़ते हुए रोड़ेबाजी करने लगे. लगभग तीन घंटे तक गांव में इस घटना को लेकर अफरातफरी का माहौल कायम रहा. इधर 29 नामजद व 50 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गयी है.
घटना के बाद से ही फरार चल रहा था आरोपी,भाग गया था मॉरीशस
एक साल पहले घटना को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार अभी हाल में ही वह मॉरीशस से तीन – चार दिन पहले भारत में आया था और अपने रिश्तेदार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव में हरेराम सिंह के घर बारात में शरीक होने के लिए आया था.
पुलिस लगातार उसका पीछा कर रही थी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था. पुलिस को लगातार चकमा देकर वह फरार हो जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची थी, लेकिन वह वहां से भी भाग निकला.
बरवाअड्डा तथा लोयाबाद थाना की पुलिस को है तलाश : दो थाना क्षेत्रों में दर्ज हत्या के मामले में पुलिस को नंदकुमार सिंह की तलाश है. पुलिस सूत्रों के अनुसार झारखंड के धनबाद के बरवाअड्डा तथा लोयाबाद थाना की पुलिस भोजपुर जिले के भकुरा गांव में छापेमारी करने आयी थी. टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस भोजपुर पहुंची थी. जहां मुफस्सिल थाने के सहयोग से छापेमारी करने गयी हुई थी, लेकिन आरोपित इतना चालाक निकला की यहां से भी फरार हो गया.
ग्रामीणों ने किया हमला तो जान बचाकर भागी पुलिस : छापेमारी करने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने अचानक हमला बोल दिया. इसके कारण पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा. पुलिस सूत्रों के अनुसार सौ से अधिक लोगों ने हमला बोल दिया, जिसमें कई महिलाएं भी शामिल थी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और पुलिस पर हमला करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है.