पुलिस कर रही है मामले की जांच, पूर्व से ही चला आ रहा है विवाद
Advertisement
जयप्रकाश कॉलेज में प्राचार्य व अध्यक्ष में मारपीट, दोनों जख्मी
पुलिस कर रही है मामले की जांच, पूर्व से ही चला आ रहा है विवाद आरा : नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा स्थित जयप्रकाश कॉलेज में शुक्रवार की दोपहर पूर्व के विवाद को लेकर प्राचार्य और अध्यक्ष के बीच मारपीट हो गयी, जिसमें प्राचार्य और अध्यक्ष दोनों जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के लिए […]
आरा : नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा स्थित जयप्रकाश कॉलेज में शुक्रवार की दोपहर पूर्व के विवाद को लेकर प्राचार्य और अध्यक्ष के बीच मारपीट हो गयी, जिसमें प्राचार्य और अध्यक्ष दोनों जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. दोनों के बयान पर नगर थाना में एक-दूसरे के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद कॉलेज में अफरातफरी मच गयी. घटना में कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष अरविंद बिहारी पांडेय तथा कॉलेज के प्राचार्य हरेंद्र पांडेय दोनों लोग जख्मी हो गये. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को लगभग 12 बजे कॉलेज कैंपस में दोनों गुटों के बीच पहले बहस हुई और बाद में दोनों पक्ष की ओर से मारपीट भी शुरू हो गयी.
प्राचार्य हरेंद्र पांडेय द्वारा दिये गये आवेदन में बताया गया है कि अध्यक्ष अपने पुत्र के साथ कॉलेज पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी, जबकि अध्यक्ष अरविंद बिहारी पांडेय द्वारा दिये गये आवेदन में बताया कि हरेंद्र पांडेय ने कॉलेज के एक कर्मी के साथ मारपीट की. दोनों ओर से नगर थाना में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोनों ओर से आवेदन मिला है.
जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement