23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलकूद में पुलिस ने दिखाये हाथ

एसपी भोजपुर ने प्रतियोगिता का फीता काट व कबूतर उड़ाकर किया शुभारंभ आरा : भोजपुर जिले में पटना प्रक्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को किया गया. इस मौके पर भोजपुर एसपी अवकाश कुमार ने कबूतर उड़ा और फीता काट कर शुरुआत की. स्थानीय पुलिस लाइन में इसकी भव्य तैयारियां की गयी थीं. इस […]

एसपी भोजपुर ने प्रतियोगिता का फीता काट व कबूतर उड़ाकर किया शुभारंभ

आरा : भोजपुर जिले में पटना प्रक्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को किया गया. इस मौके पर भोजपुर एसपी अवकाश कुमार ने कबूतर उड़ा और फीता काट कर शुरुआत की. स्थानीय पुलिस लाइन में इसकी भव्य तैयारियां की गयी थीं. इस कार्यक्रम को लेकर शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी कुमार एकले को विशिष्ट अतिथि बनाया गया था, लेकिन किसी कारणवश वह नहीं पहुंच सके. बाद में कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.
इस खेलकूद प्रतियोगिता में पटना, नालंदा, आरा, बक्सर, रोहतास, कैमूर, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद की जिला पुलिस टीम ने भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, बास्केट बॉल, फुटबॉल, हैंड बॉल, कुश्ती, कबड्डी, रस्साकशी, हाईजंप, लांग जंप का आयोजन किया गया था, जिसमें कई प्रतिभागियों ने भाग लिया था. यह खेल तीन अप्रैल तक चलेगा. सोमवार को इस खेल में शॉट पुट में पटना के नंदलाल कुमार सिंह, महाशक्ति सिंह तथा मनीष कुमार सिंह मगध तथा शॉटपुट महिला में पटना की अर्चना बाड़ा, शांति तिगा तथा शाहाबाद की निरूपमा ने बाजी मारी. वहीं आठ मीटर दौड़ में मगध की कैलाश निंदा, शाहाबाद के विवेक कुमार सिंह, पटना के श्रीकांत
पंजियार, जबकि दो सौ मीटर रेस में मगध के पंकज कुमार, मगध के दिवाकर कुमार तथा पटना के राकेश कुमार ने बाजी मारी. फुटबॉल मैच में पटना प्रक्षेत्र और शाहाबाद प्रक्षेत्र के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें पटना प्रक्षेत्र ने 3-1 से शाहाबाद को पराजित किया. वहीं वॉलीबॉल में पटना प्रक्षेत्र और मगध प्रक्षेत्र के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें पटना प्रक्षेत्र ने 2-0 से मगध प्रक्षेत्र को हराया. बाद में मगध प्रक्षेत्र ने 2-0 से शाहाबाद को हराया. इस मौके पर भोजपुर एसपी अवकाश कुमार, एएसपी अभियान नितिन कुमार, एसडीपीओ सदर संजय कुमार, सार्जेंट मेजर मनोज कुमार, कृष्ण मुरारी गुप्ता, गया के डीएसपी सगीर अहमद के साथ कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें