मौके पर पहुंची पुलिस शव को पेड़ से उतारा छानबीन में जुटी
Advertisement
पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
मौके पर पहुंची पुलिस शव को पेड़ से उतारा छानबीन में जुटी आरा/जगदीशपुर : जगदीशपुर अनुमंडल के आयर थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा गांव के नदी के किनारे पेड़ से लटका एक युवक शव बरामद हुआ. शव के मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से […]
आरा/जगदीशपुर : जगदीशपुर अनुमंडल के आयर थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा गांव के नदी के किनारे पेड़ से लटका एक युवक शव बरामद हुआ. शव के मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर छानबीन शुरू कर दी. शव के हाथ पर लिखे गोदना के आधार पर उसकी पहचान की गयी है. मृतक की पहचान कृष्णा राम के रूप में की गयी, जो जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. पहचान के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी गयी है. परिजन के पहुंचने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट होगा. हालांकि युवक के शरीर पर चोट के कई निशान पाये गये हैं. कयास लगाया जा रहा है कि उसकी पहले हत्या की गयी है, उसके बाद शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ से लटका दिया गया है.
बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर आयर थाना पुलिस को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली की अहिरपुरवा गांव नदी के किनारे पेड़ से एक युवक लटका हुआ है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पेड़ से युवक को नीचे उतारा तो उसकी मौत हो चुकी थी. आयर थाना पुलिस द्वारा इसकी सूचना उसके गांव दी गयी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में जुट गयी है कि युवक की हत्या कैसे हुई और किन लोगों द्वारा हत्याकर उसके शव को पेड़ से लटकाया गया है. इस संबंध में आयर थानाध्यक्ष धर्म प्रकाश ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement