मंदिर में पूरे दिन चला हाई वोल्टेज ड्रामा
Advertisement
दूसरी शादी रचा रहे युवक की पत्नी ने किया हंगामा
मंदिर में पूरे दिन चला हाई वोल्टेज ड्रामा टल गयी शादी, बैरंग लौटे सभी बराती बिहिया : नगर स्थित महथिन मंदिर में सोमवार को एक शादी समारोह में उस वक्त अजीबोगरीब स्थित उत्पन्न हो गयी जब वहां अचानक पहुंची एक युवती ने दूल्हा बने युवक की पत्नी होने का दावा करते हुए हंगामा मचा दिया. […]
टल गयी शादी, बैरंग लौटे सभी बराती
बिहिया : नगर स्थित महथिन मंदिर में सोमवार को एक शादी समारोह में उस वक्त अजीबोगरीब स्थित उत्पन्न हो गयी जब वहां अचानक पहुंची एक युवती ने दूल्हा बने युवक की पत्नी होने का दावा करते हुए हंगामा मचा दिया. इसके कारण वर और वधू पक्ष के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. दोनों पक्षों के लोग इधर-उधर भागने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली और दूल्हा बने युवक व पत्नी होने का दावा करनेवाली युवती से पूछताछ की. जानकारी के अनुसार बक्सर जिले के डुमरांव के रहनेवाले केशो प्रसाद के पुत्र चंदन उर्फ विशाल की शादी सोमवार को जगदीशपुर थाने के कोकिला भड़सरा की रहनेवाली युवती से महथिन मंदिर में हो रही थी. इस दौरान दोनों पक्षों के लोग मंदिर पहुंचे हुए थे.
मंगलगीत के साथ शादी की रस्म अदायगी हो रही थी. इसी दौरान चांदी थाने के कोसियान गांव की एक युवती ने दूल्हा बने युवक की पत्नी होने का दावा कर हंगामा खड़ा कर दिया. वहीं युवक ने युवती पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए उसे पहचानने से इन्कार कर दिया. पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आयी कि युवक उक्त युवती को अच्छी तरह से पहचानता है. दोनों किसी दूसरे शहर में कई महीनों तक एक-दूसरे के साथ समय गुजार चुके हैं. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस की मौजूदगी में तय हुआ कि दूल्हा बने युवक का छोटा भाई अगर तैयार हो तो शादी करने के लिए पहुंची दुल्हन की शादी उससे करा दी जाये.
महथिन मंदिर में भारी जद्दोजहद व शाम तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अंततः दूल्हे के छोटे भाई ने इस शादी से इन्कार कर दिया, जिससे दोनों पक्ष बैरंग अपने घरों को लौट गये. मामले को लेकर पूरे दिन मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मची रही और लोगों में चर्चा का विषय बना रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement