21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के गोली मारने के विरोध में थे आक्रोशित

आरा : शहर के नवादा थाना क्षेत्र के महावीर टोला मुहल्ले में सोमवार की देर शाम पुलिस द्वारा एक युवक को गोली मारे जाने के विरोध में लोगों ने मंगलवार की सुबह दुकान बंद करा दी और जमकर बवाल मचाया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा ठंडा हुआ. […]

आरा : शहर के नवादा थाना क्षेत्र के महावीर टोला मुहल्ले में सोमवार की देर शाम पुलिस द्वारा एक युवक को गोली मारे जाने के विरोध में लोगों ने मंगलवार की सुबह दुकान बंद करा दी और जमकर बवाल मचाया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा ठंडा हुआ. पुलिस द्वारा आश्वासन दिया गया कि दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी, जिसके बाद मामला शांत हुआ. इस मामले में क्रॉस मोबाइल का जवान मुकेश कुमार सिंह उर्फ भंटा सिंह के बयान पर मोनू यादव सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं मोनू यादव के बयान पर क्रॉस मोबाइल के जवान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इसको लेकर पुलिस घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी है. साथ ही घटनास्थल पर लगे सीसी टीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.

दोनों तरफ से लगाया गया आरोप- प्रत्यारोप : दोनों पक्षों की ओर से दिये गये आवेदन में बताया गया है कि जवान मुकेश कुमार सिंह उर्फ भंटा सिंह ने अपने दिये गये आवेदन में बताया कि सूचना मिली थी कि मोनू यादव शराब बेच रहा है, जिसके बाद जवान उसे दबोचने के लिए वहां गया हुआ था. जवान को देखकर मोनू यादव भागने लगा तो उसने पीछा किया,
जिसके बाद मोनू यादव तथा अन्य तीन लोग मिलकर जवान के साथ हाथापाई करने लगे और मारपीट शुरू कर दी गयी. जवान ने आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान उसकी 18 कारतूस भी उनलोगों ने छीन लिया था. आरोपित द्वारा फायरिंग भी की गयी, जिसमें वह बाल- बाल बच गये. जवान ने आत्मरक्षार्थ गोली चलायी. वहीं दूसरी तरफ जख्मी मोनू यादव ने अपने दिये गये आवेदन में बताया कि कुछ लोगों के उकसावे पर क्रॉस मोबाइल के जवान ने मुझे जाने से मारने के लिए मुझ पर फायरिंग की है. हालांकि पुलिसिया जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट होगा.
सीसीटीवी फुटेज से खुलेगा पूरा मामला : घटनास्थल के अगल- बगल दो- दो सीसीटीवी लगे हुए हैं. जिस जगह पर घटना हुई है वहां भी सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं. पूरे मामले का पटाक्षेप फुटेज के आधार पर किया जायेगा. इसको लेकर पुलिस ने फुटेज खंगालना शुरू कर दी है. मंगलवार की सुबह पुलिस ने दोनों जगहों के फुटेज को खंगाला है. पुलिसिया अनुसंधान जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें