दुखद. आज पीरो पहुंचेगा शहीद सीआरपीएफ जवान का पार्थिव शरीर
Advertisement
शहीद की याद में हर आंख नम
दुखद. आज पीरो पहुंचेगा शहीद सीआरपीएफ जवान का पार्थिव शरीर पीरो : श्रीनगर के करन नगर में आतंकवादियों से लोहा लेने के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ की 49 वीं बटालियन के जवान मो. मोजाहिद खान का पार्थिव शरीर बुधवार की सुबह पीरो नगर के वार्ड 14 स्थित उसके घर पहुंचेगा. वैसे शहीद जवान का शव […]
पीरो : श्रीनगर के करन नगर में आतंकवादियों से लोहा लेने के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ की 49 वीं बटालियन के जवान मो. मोजाहिद खान का पार्थिव शरीर बुधवार की सुबह पीरो नगर के वार्ड 14 स्थित उसके घर पहुंचेगा. वैसे शहीद जवान का शव मंगलवार को हो देर शाम कोईलवर सीआरपीएफ कार्यालय पहुंच जायेगा. बुधवार की सुबह शव को शहीद के गांव ले जाया जायेगा. मो मोजाहिद खान के शहादत की खबर मिलने के बाद से ही उसके परिजनों के अलावा पूरा शहर गर्व के साथ अपने शहीद लाल के घर आने का इंतजार कर रहा है.
इधर सोमवार को पीरो निवासी मो अब्दुल खैर खां के पुत्र सीआरपीएफ जवान मो मोजाहिद के आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद होने की खबर मिलने के बाद से ही शहीद के घर पर लोगों के पहुंचने के शुरू हुआ तो मंगलवार को भी जारी रहा. इस दौरान जिसने भी ये खबर सुनी वो सीआरपीएफ जवान मो मोजाहिद की शहादत को सलाम करने उसके घर जा पहुंचा. इस दौरान यहां सभी राजनीतिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग शहीद के घर पहुंचे. पीरो डीएसपी रेशु कृष्णा और पीरो थानाध्यक्ष जनमेजय कुमार शहीद मो मोजाहिद के घर पहुंच उनके परिजनों से मुलाकात किया. तरारी विधायक सुदामा प्रसाद भी पहुंचे.
इधर शहीद मोजाहिद की शहादत को सलाम करने उसके घर पहुंचे कांग्रेस के युवा नेता मनोज उपाध्याय, मुखिया संघ के पूर्व जिला उपाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, भाजपा नेता राजेश केशरी, राजीव कांग्रेस नेता उपेंद्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता फिरोज खान, उनैब खान, मेराज खान आदि ने शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया.
शहीद के नाम पर पीरो में बनेगा खेल स्टेडियम: पीरो. मंगलवार को शहीद मो मोजाहिद के परिजनों से मिलने पहुंचे तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने शहीद के पिता और भाइयों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया. कहा कि देश के लिए सहादत गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि पीरो में प्रस्तावित खेल स्टेडियम शहीद मो मोजाहिद के नाम पर बनाया जायेगा.
इसके लिए वे शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र में प्रस्ताव रखेंगे. तरारी विधायक ने कहा कि शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और उचित मुआवजा की मांग भी अपनी ओर से सरकार के समक्ष रखेंगे. यहां पहुंचे विधायक ने बिहार सरकार और प्रशासन के रवैये पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि मो मोजाहिद के शहादत की खबर मिलने के करीब 36 घंटे बाद भी जिला प्रशासन के किसी पदाधिकारी या सरकार के किसी प्रतिनिधि का शहीद के घर नहीं पहुंचना काफी निराशाजनक है.
पूरे दिन शहीद के परिजनों से मिलने वालों का लगा रहा तांता
शहीद के परिवार के साथ खड़ा है पूरा देश: प्रभुनाथ
मंगलवार को अगिआंव के जदयू विधायक प्रभुनाथ प्रसाद ने भी पीरो गांव पहुंचकर शहीद के परिवार से मुलाकात की.कहा कि मोजाहिद की शहादत पर पूरे देश को गर्व है और पूरा देश शहीद के परिवार के साथ खड़ा है. इस दौरान शहीद के परिजनों ने तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, अगिआंव विधायक प्रभुनाथ प्रसाद और पीरो एसडीओ को अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा, जिसमे शहीद के परिवार को नौकरी देने, शहीद की मां को पेंशन देने, परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा देने तथा पीरो में शहीद मोजाहिद के नाम पर स्टेडियम व पार्क का निर्माण कराने की मांग रखी. विधायक द्वय और पीरो एसडीओ ने शहीद के परिजनों की मांग को पूरा कराने के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.
जब तक सूरज चांद रहेगा, मुजाहीद तेरा नाम रहेगा…
पीरो. श्रीनगर में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियो से लोहा लेते हुए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले सीआरपीएफ 49 बटालियन के जवान मो मुजाहिद खान की शहादत पर पीरो वासियों का सीना फक्र से दोगुना हो गया. पीरो का युवा वर्ग सड़कों पर उतर आया. हाथ में देश की आन, बान व शान का प्रतीक तिरंगा लिए हजारों की संख्या में सड़क पर उतरे स्थानीय युवाओं ने जब तक सूरज चांद रहेगा, मुजाहीद तेरा नाम रहेगा के नारे से लोगों में गर्मजोशी पैदा कर दी. सैकडों की संख्या स्थानीय युवक जब तिरंगा के साथ कैंडल लेकर सडकों पर निकले तो शहर का हर शख्स काम छोड़कर अपने वीर सपूत को नमन करने सड़क पर आ गया और इस दौरान पकिस्तान मुर्दाबाद….,
हिन्दुस्तान जिंदाबाद… और शहीद मोजाहिद अमर रहे के नारों की गूंज हर ओर थी. इधर अपने हम उम्र साथी के शहादत से गौरवान्वित युवकों ने शहर के लोहिया चौक पर कैंडल जलाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि दी. कार्यक्रम में शामिल मो हाशिम खान, मो मेराज खान, सलमान खान, शमशाद खान,अजमेर खान, एजाज खान, फारूक खान , नौशाद खान, भोना खान, नेसार अहमद,सरफराज खान , राहुल कुमार, रोहित कुमार, सुनील सिंह, मनोज कुमार , शहंशाह खां ने शहीद के नाम कैंडल जला कर श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि हम अपने साथी की शहादत को जाया नहीं होने देंगे.
पड़ाव मैदान में पढ़ी जायेगी शहीद के जनाजे की नमाज
पीरो के ऐतेहासिक पड़ाव मैदान में बुधवार को शहीद मो मोजाहिद के जनाजे की नमाज पढ़ी जायेगी. शहीद के परिजनों और शहीद की अंतिम यात्रा की तैयारी में जुटे लोगों ने बताया कि मो मोजाहिद की शहादत की खबर आने के बाद से ही लोगों के आने का सिलसिला जारी है. शहीद की अंतिम यात्रा और जनाजे की नमाज में काफी संख्या में लोग शामिल होंगे. इसको देखते हुए पड़ाव मैदान में जनाजे की नमाज पढ़े जाने की व्यवस्था की गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement