आरा/जगदीशपुर : आयर थाना क्षेत्र के लालगंज गांव में शुक्रवार को बिजली का तार ठीक कर रहे एक युवक करेंट की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक लालगंज गांव निवासी स्व मंगरू साव […]
आरा/जगदीशपुर : आयर थाना क्षेत्र के लालगंज गांव में शुक्रवार को बिजली का तार ठीक कर रहे एक युवक करेंट की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक लालगंज गांव निवासी स्व मंगरू साव का पुत्र जितेंद्र कुमार साव है. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. बताया जा रहा है कि घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. इसी को लेकर युवक बिजली का तार ठीक कर रहा था,
तभी विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और छानबीन में जुट गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक जितेंद्र की शादी होनेवाली थी. 17 फरवरी को तिलक तथा 23 को बरात जानेवाली थी. इसी को लेकर घर में तैयारियां चल रही थीं. घर में शादी का माहौल था.
23 फरवरी को जितेंद्र की होनेवाली थी शादी : 23 फरवरी को जितेंद्र शादी होनेवाली थी. 17 फरवरी को उसकी तिलक आनेवाली थी, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अरइया टोला गांव में जितेंद्र की शादी पक्की हुई थी, लेकिन शादी का सपना उसकी मौत के साथ दफन हो गया. बड़े अरमान से वह अपने घर में काम कर रहा था, लेकिन शुक्रवार को बिजली के तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी, जिससे उसके शादी का सपना अधूरा रह गया. पूरे परिवार में मातम पसर गया है. पिता की मौत के बाद पूरा परिवार बिखर चुका है.
बूढ़ी मां का रोते- रोते है बुरा हाल
मृतक जितेंद्र चार भाइयों में सबसे छोटा था. सभी भाइयों ने उसकी शादी बड़े धूमधाम से करने की तैयारी कर रहे थे. समय कम होने के कारण काम जोर से लगा हुआ था लेकिन शुक्रवार को हादसे के बाद पूरे परिवार का सपना तार- तार हो गया. बूढ़ी मां धनपा देवी का रोते- रोते बुरा हाल हो गया है.
घटना की सूचना मिलते ही लड़की वालों के घर पसरा मातम
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अरइया टोला गांव में जितेंद्र की शादी होनेवाली थी. जितेंद्र की मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में मातम पसर गया है. घरवालों का रोते- रोते बुरा हाल है. मौत की सूचना पाकर लड़की पक्षवाले भी जितेंद्र के घर पहुंच गये और ढाढ़स बंधाने लगे.