साइबर अपराधियों से सांठ-गांठ कर फर्जी तरीके से गबन करने का आरोप
Advertisement
एयरटेल के मालिक पर जालसाजी का केस दर्ज
साइबर अपराधियों से सांठ-गांठ कर फर्जी तरीके से गबन करने का आरोप बिहिया : एयरटेल कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सुनील भारती पर साइबर अपराधियों से सांठ-गांठ कर उपभोक्ताओं के पैसे का गबन करने का आरोप लगाते हुए बिहिया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बिहिया थाना […]
बिहिया : एयरटेल कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सुनील भारती पर साइबर अपराधियों से सांठ-गांठ कर उपभोक्ताओं के पैसे का गबन करने का आरोप लगाते हुए बिहिया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बिहिया थाना क्षेत्र के बारा खरौनी गांव निवासी स्व भुनेश्वर नाथ के पुत्र सत्यब्रत ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने फर्जी तरीके से बिना उसकी सहमति के पहले तो उसका खाता एयरटेल बैंक में खोला और फिर उसकी सारी जानकारी साइबर अपराधियों को मुहैया कराकर उसके बैंक खाते से पैसे निकाल लिये. जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता शाहपुर स्थित इंडेन गैस एजेंसी का उपभोक्ता है
जहां से गैस सिलिंडर उठाव के बाद सब्सिडी की राशि उसके आईसीआईसीआई बैंक के खाते में जाती थी. दो माह तक खाते में राशि नहीं जाने की स्थित में जब उसमें एजेंसी से शिकायत की तो उसे बताया गया कि उसके खाते की राशि उसके एयरटेल मोबाइल के खाते में जा रही है. प्राथमिकी में कहा गया है कि लगभग दो-तीन माह पूर्व ही उसने अपने मोबाइल नंबर को आधार नंबर से लिंक कराया था, इसके बाद से उसकी सब्सिडी की राशि बैंक खाते में नहीं जा रही थी. उपभोक्ता ने मामले को लेकर एयरटेल बैंक के कस्टमर केयर नंबर 400 पर बात की तो उसने राशि को शीघ्र ही बैंक खाते में वापस करने की बात कही.
शिकायतकर्ता ने लगाये सांठगांठ के आरोप
शिकायतकर्ता ने अपने आवेदन में सवाल उठाया है कि जब उसने कस्टमर केयर से बात की तो उसका डाटा साइबर अपराधियों को कैसे मिल गया जिससे पता चलता है कि एयरटेल कंपनी के प्रबंध निदेशक की साइबर अपराधियों से सांठ-गांठ है और वह इसी प्रकार नेटवर्किंग के जरिये एयरटेल मोबाइल धारकों का पैसा गबन कर रहे हैं. थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं एयरटेल कंपनी के मालिक पर की गयी प्राथमिकी लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ओटीपी नंबर बताते ही कट गये रुपये
प्राथमिकी में कहा गया है कि कस्टमर केयर से बात करने के महज कुछ समय बाद ही मोबाइल संख्या 918207690212 से फोन आया और एयरटेल बैंक का हवाला देते हुए कहा गया कि उसमें मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा, जिसे बताने के बाद उसकी राशि को उसके बैंक खाते में भेज दी जायेगी. शिकायतकर्ता ने कहा है कि ओटीपी नंबर उक्त मोबाइल धारक को बताने के बाद उसने पाया कि उसके बैंक खाते पर कोई राशि तो नहीं आयी, बल्कि उसके बैंक खाते से 878 रुपये और भी कट गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement