आरा : भारतीय रेलवे में काम करनेवाले रेलकर्मियों के सर्विस रिकाॅर्ड को अब ऑनलाइन किया जायेगा. अब मात्र एक क्लिक में वे अपने पूरे सर्विस रिकाॅर्ड को देख सकते हैं. अागामी 31 मार्च तक दानापुर रेलमंडल के आरा स्टेशन सहित पूरे देश में कार्यरत रेलकर्मियों के रिकॉर्ड को बेवसाइट पर अपलोड किया जायेगा. इस संबंध में रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर स्थापना डॉ आनंद एस खत्री ने एक पत्र जारी कर देश के सभी जोनल मैनेजर व प्रोडक्शन यूनिट हेड को आदेश दिया है कि इस कार्य को पूरा करने के लिए अमल शुरू कर दिया जाये. रेलवे में अबतक जो सुविधा है.
उसके मुताबिक रेलकर्मियों का सर्विस रिकाॅर्ड डिवीजन कार्यालय में रहता है. ऐसे में कर्मियों को बची हुई छुट्टी, रिटायर्ड होने की तिथि, कागजात में गड़बड़ी सहित अन्य जानकारियां नहीं मिल पाती थीं. इसके कारण रिटायर्ड होने के बाद रेलकर्मियों को संबंधित कार्यालय में कागजात को सुधरवाने के लिए दौड़ लगानी पड़ती है.
हाल में रेलवे की ओर से दर्शन शिविर नामक योजना की शुरुआत की गयी है, जिसमें कि डिवीजन के कार्मिक विभाग के अधिकारी स्टेशन पर जाते हैं और सभी कर्मियों के सर्विस रिकाॅर्ड की फोटो कॉपी दी जाती है. ऐसे में रेलवे को काफी खर्चा आता है और कार्य भी प्रभावित होता है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, आरा के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय बताते हैं कि इस तरह का प्रयोग दानापुर डिवीजन के आरा व बक्सर स्टेशन पर किया गया था, लेकिन सभी कर्मियों के सर्विस रिकाॅर्ड को जाकर बांटना रेलवे के लिए बड़ी चुनौती है. इसी से निबटने के लिए रेलवे ने यह आदेश जारी किया है. यूनियन की मांग पर पहली बार 2017 में सर्विस रिकाॅर्ड की फोटोकॉपी बांटने का कार्य शुरू हुआ था.