आरा : प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर बाबू कुंवर सिंह को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाया जायेगा. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण थी. उनके अविस्मरणीय योगदान को उचित महत्व नहीं मिल पाया है. अब उनके योगदान को महत्व दिलाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर इसका प्रचार किया जायेगा. उक्त बातें […]
आरा : प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर बाबू कुंवर सिंह को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाया जायेगा. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण थी. उनके अविस्मरणीय योगदान को उचित महत्व नहीं मिल पाया है. अब उनके योगदान को महत्व दिलाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर इसका प्रचार किया जायेगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहीं.
भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड के दावां गांव में 222 करोड़ की योजनाओं की सौगात देने के बाद सीएम जनसभा को संबोधित कर रहे थे. कुंवर सिंह को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व इतिहास का यह पहला उदाहरण होगा कि 80 वर्ष की उम्र में कोई उतने शक्तिशाली साम्राज्य से संघर्ष कर
बाबू कुंवर सिंह को…
विजय पाया हो. उन्होंने कहा कि 23 अप्रैल को मनाया जानेवाला वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव अब तीन दिनों तक मनाया जायेगा. वहीं इस अवसर पर सरकारी समारोह का आयोजन होगा. कुंवर सिंह के संघर्ष के 160 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित किया जायेगा. सीएम ने कहा कि वीर कुंवर सिंह के महत्व को इसी से समझा जा सकता है कि उन्होंने झांसी की रानी, तात्या टोपे सहित अन्य सेनानियों को भी संगठित करने का प्रयास किया था. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शराबबंदी की सफलता के लिए लोगों को धन्यवाद दिया तथा कहा कि शराबबंदी से समाज में खुशहाली आयी है. खासकर गरीबों के घर में खुशी का माहौल है. यह खासकर महिलाओं के सहयोग से ही संभव हो पाया है. कार्यक्रम में खान व भूतत्व मंत्री सह प्रभारी मंत्री विनोद कुमार सिंह, विधायक प्रभुनाथ प्रसाद, राम विशुन सिंह लोहिया, अनवर आलम, विधान पार्षद राधा चरण सेठ, पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, रोहतास के करगहर विधायक वशिष्ठ सिंह, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर, जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.
lशराबबंदी से राज्य के लोगों में आयी है खुशहाली
योजनाओं का उद्घाटन किया
जगदीशपुर प्रखंड के दावां गांव में समारोह में मुख्यमंत्री ने रिमोट से करीब 26 करोड़ की लागत से पूरी हुई 23 योजनाओं का उद्घाटन करने के साथ ही 222 करोड़ की 240 योजनाओं का शिलान्यास भी किया. करोड़ों की योजनाओं की सौगात से सभा स्थल पर जुटे लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी.