11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीतलहर का जारी रहेगा प्रकोप न्यूनतम तापमान पहुंचा छह डिग्री

पूरे दिन कोल्ड डे जैसे बने रहे हालात, पूरे दिन सूर्य देवता के नहीं हुए दर्शन आरा : लगातार पड़ रहे कड़ाके की ठंड से जनजीवन बेहाल है. शुक्रवार को पूरे दिन धूप नहीं निकलने से कोल्ड डे जैसे हालात बने रहे. न्यूनतम तापमान इस साल के दूसरे दिन छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया […]

पूरे दिन कोल्ड डे जैसे बने रहे हालात, पूरे दिन सूर्य देवता के नहीं हुए दर्शन

आरा : लगातार पड़ रहे कड़ाके की ठंड से जनजीवन बेहाल है. शुक्रवार को पूरे दिन धूप नहीं निकलने से कोल्ड डे जैसे हालात बने रहे. न्यूनतम तापमान इस साल के दूसरे दिन छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम की मार से ट्रेन सेवा पूरी तरह से बेहाल है. पटना से खुलनेवाली राजधानी व हावड़ा से आने वाली पूर्वा एक्सप्रेस शुक्रवार को रद्द रही. दिल्ली से आरा तक सफर 35 से 40 घंटे में पूरा हो रहा है. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग ट्रेन में बैठे-बैठे बोझिल हो जा रहे हैं.
मौसम की जानकारी देनेवाली संस्थाओं की रिपोर्ट पर गौर करें, तो आकाश में बने हालात से कोहरे पड़ने के आसार बने हुए हैं, क्योंकि आकाश साफ है और वातावरण में पर्याप्त नमी भी मौजूद है. शाम व रात में घने कोहरे से विजिविलिटी भी प्रभावित होगी. सड़कों पर दो मीटर की दूरी भी रात में दिखाई नहीं दे रही थी. इसके कारण वाहनचालकों को परेशानी हो रही थी.
उत्तर-पश्चिमी हवाएं ला रहीं ठंड : इस समय उत्तर-पश्चिम से हवाएं चल रही हैं. ऐसे में देश के पर्वतीय इलाके में हुई भारी बारिश व बर्फबारी की वजह से ठंडी हवाएं मैदानी इलाके में पहुंच रही है. यही वजह है कि गलन बढ़ गयी है. इन्हीं हवाओं के कारण इस साल का सबसे ठंडा दिन शुक्रवार का दिन रहा. इससे पहले गुरुवार को न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गयी और छह से बढ़कर सात डिग्री तापमान हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें